राजस्थान में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही बीजेपी गहलोत सरकार पर जबर्दस्त तरीके से हमलावर हो गई है. बीजेपी अपने ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान के तहत आज राजधानी जयपुर में सचिवालय का महाघेराव करेगी. प्रदेश की कानून व्यवस्था, पेपर लीक, किसान कर्ज माफी, बेरोजगारी, महिला और दलित अत्याचार जैसे मुद्दों को लेकर आज जबर्दस्त प्रदर्शन किया जाएगा. इसके लिए प्रदेशभर से बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी जयपुर पहुंच रहे हैं. बीजेपी के प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रदर्शन वाले इलाके के आसपास की यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है.
सचिवालय के घेराव से पहले बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर सभा का आयोजन किया जाएगा. उसके बाद अब बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी सचिवालय की ओर कूच करेंगे. गहलोत सरकार के खिलाफ इस प्रदेशव्यापी प्रदर्शन में राजस्थान प्रदेश बीजेपी प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल कैलाश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया समेत तमाम बड़े पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
इस प्रदर्शन को लेकर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि आज लक्खी प्रर्दशन होगा. यह बीजेपी का जंगी प्रदर्शन होगा. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा यह अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन होगा. पेपर लीक, बेरोजगारी और बढ़ती अपराधिक घटनाओं के खिलाफ लोग जयपुर में जुट रहे हैं. तुष्टिकरण करने वाली सरकार को जवाब दिया जाएगा. सीपी जोशी ने कहा कि यह प्रदर्शन सरकार को विदा करने के लिए के आयोजित हो रहा है. प्रदर्शनों को लेकर हम लाठी और गोली खाने को तैयार हैं लेकिन अन्याय और अत्याचार को बीजेपी बर्दाश्त नहीं करेगी.
राजधानी जयपुर में हो रहे बीजेपी के इस प्रदर्शन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रदेश भाजपा के ट्वीट को रिट्वीट किया है. ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा कि ‘बेटियों के मान में चलो, गरीबों के उत्थान में चलो, दलित सम्मान में चलो, किसान का दर्द भी सुनो, हुंकार भरो…’ कांग्रेस के मौजूदा शासन ने जिस प्रकार वीर-वीरांगनाओं की भूमि राजस्थान को बदहाली और बदनामी का दलदल बनाकर रख दिया है. जनता-जनार्दन उससे जल्द छुटकारा चाहती है. राज्य के कुशासन को उखाड़ फेंकने का जन-जन ने जो संकल्प लिया है उसे भाजपा की इस मुहिम से बहुत बड़ा बल मिलने वाला है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.