प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र दौरे पर जाएंगे. जहां उन्हें लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शरद पवार होंगे, जो पीएम मोदी को सम्मानित करेंगे. वहीं एक ही मंच पर पीएम मोदी और शरद पवार के साथ आने के कार्यक्रम में महाविकास अघाड़ी में चिंता पैदा कर दी है. पीएम मोदी आज सबसे पहले पुणे पहुंचेंगे, जहां वह मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
प्रधानमंत्री ने 2016 में इस परियोजना की आधारशिला रखी थी. पुणे दौरे के समय प्रधानमंत्री पिंपर चिंचवाड़ नगर निगम के तहत अपशिष्ट के उपयोग वाले ऊर्जा प्लांटा का उद्घाटन भी करेंगे. PCMC द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित 1,280 से अधिक मकान भी वह लाभार्थियों को सौंपेंगे. शिवाजी नगर में पुलिस मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन भी करेंगे.
प्रधानमंत्री को इस यात्रा के दौरान लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. लोकमान्य तिलक की विरासत का सम्मान करने के लिए 1983 में तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट द्वारा इस पुरस्कार की शुरुआत की गई थी. इस पूरे दौरे की खास बात यह है कि एनसीपी में टूट के बाद पहली बार पीएम मोदी शरद पवार के साथ मंच साझा करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए शरद पवार के भतीजे अजित पवार को भी इसके लिए आमंत्रित किया गया है.
इसके अलावा महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे शामिल हैं. बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे इसके ट्रस्टी भी हैं. वहीं शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि शरद पवार को कार्यक्रम में शामिल होने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.