मांडल विधानसभा के लुहारिया में पिछले दिनों जिस प्रकार बालिका के साथ अन्याय हुआ, उससे पुरे मांडल क्षेत्र में आमजन में रोष है मांडल तहसील कार्यालय के बाहर धरना मांडल पुलिस और प्रशासन द्वारा लुहारिया ग्राम के मामले में गिरफ्तार लोगों को छोड़ने के किये गए वादे के बाद भी फिर गिरफ्तार कर लेने के विरोध में पूर्व मंत्री और भाजपा नेता कालू लाल गुर्जर अपने समर्थकों के साथ मांडल तहसील कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं गुर्जर का कहना है कि शांतिभंग के अंदेशे में गिरफ्तार किये गए लोगों को सुबह छोड़ने का वादा किया था लेकिन उन्हें जमानत के बाद भी नहीं छोड़ा गया और दूसरे मामलों में गिरफ्तार कर लिया इसे लेकर गुर्जर धरने पर बैठ गए। मांडल विधानसभा के लुहारिया में पिछले दिनों जिस प्रकार बालिका के अन्याय हुआ, उससे पुरे मांडल में जन साधारण में रोष है मंगलवार सुबह मुरलीधर जोशी जयपुर पहुंचे, बीजेपी के प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेतृत्व को भी प्रकरण के बारे में अवगत करवाया।खबर लिखे जाने तक भाजपा पदाधिकारियों का कहना था कि, जब तक गिरफ्तार लोगों की रिहाई नही होगी तब तक अनिश्चितकालीन धरना रहेगा जारी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.