बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में रविवार को कस्बे में त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम के दौरान पुलिस द्वारा डीजे जप्त करने व कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों पर पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग कर लाठीचार्ज विवाद को लेकर की गई कार्रवाई के सम्बन्ध में प्रशासन एवं ग्रामीणों व बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं के बीच वार्ता हुई।सोजत उपखंड अधिकारी गोपाल जांगीड़ एवं पुलिस उपअधीक्षक सोजत मृत्युंजय मिश्रा ने मंगलवार को ग्रामीणों से वार्ता कर समझाइश कर मंगलवार को दोपहर बाद बाजार खुलवाया। वार्ता के दौरान कस्बे के गणमान्य नागरिक एवं बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी एवम् प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के बाजार खोलने को लेकर सहमति बनी।कृषि मंडी परिसर में ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल से वार्ता कर अधिकारी सीरवी छात्रावास ग्रामीणों के बीच में मौके पर पहुंचे।अधिकारियों ने ग्रामीणों से कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की ग्रामीणों ने पूरे जोर शोर से अपना पक्ष रखा दोनों पक्षों में रजामंदी के बाद बाजार खोलने का निर्णय लिया गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
वीडियो वायरल में एक पुलिस कर्मी द्वारा भगवा ध्वज दण्ड से निकालकर सड़क पर डालकर उसे कुचलते हुए निकलते देखा गया,जिससे बजरंग दल व विश्वहिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण पुलिस के प्रति आक्रोशित थे,शोभायात्रा में भाग लेने पहुँची बालिकाए भी विरोध प्रदर्शन में शामिल थी उस वक्त पुलिस द्वारा बल प्रयोग करने के बाद का बालिकाओं के रोते हुए का वीडियो वायरल भी गांव में चर्चा का विषय बना रहा। इन सभी बातों पर चर्चा होने के बाद अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मौके बड़ी संख्या में कस्बे के गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.