पीड़ित परिवार के लोगों के होश तब उड़ गए जब देखा कि घर के कमरों में सामान बिखरा पड़ा था ।और अलमारियों से सोने चांदी के जेवर व नकदी गायब थी। घटना मनियां कस्बे के टांडा रोड स्थित रामनगर कॉलोनी वार्ड नंबर 2 की है। जहां एक मकान मैं चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बता दें कि चोरों ने मंगलवार को दिनदहाड़े करीब 11:00 से 1:00 के बीच जिस समय मकान मालिक घर पर नहीं था ।उस समय घर में घुसकर लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। मकान चंद्रभान पुत्र रामनाथ निवासी रामनगर कॉलोनी टाडा रोड मनिया का है ।जो कॉस्मेटिक की दुकान चलाता है । पीड़ित चंद्रभान ने बताया कि बच्चे सुबह स्कूल पढ़ने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान करीब 11:00 बजे वह अपने परिवार के साथ धौलपुर रीको एरिया स्थित हनुमान मंदिर पर दर्शन के लिए गया हुआ था ।इसी दौरान पीड़ित अपने परिवार सहित दोपहर करीब 1:00 बजे घर पहुंचा ।इस दौरान पीड़ित ने देखा के घर का पूरा सामान बिखरा हुआ पड़ा है ।और घर के ताले टूटे हुए पड़े हैं। जब पीड़ित ने जानकारी ली तो घर से सोने एवं चांदी के आभूषण तथा नगदी गायब मिली। जिस पर पीड़ित चंद्रभान ने पुलिस को सूचना दी।, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया ।और घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली। इधर पीड़ित चंद्रभान ने मनियां थाने में पूरी घटनाक्रम को लेकर और जितने भी सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी हुई है उसका उल्लेख करते हुए मामला दर्ज कराया है। पीड़ित ने तहरीर में बताया है कि चोरों ने घर में घुसकर अलमारी को तोड़कर तीन अंगूठी सोने की करीब 1 तोला, एक मंगलसूत्र करीब 12 आना भर, एक जोड़ी झुमकी करीब 8 आनाभर, एक टोंकस जोड़ी करीब 8 आनाभर , दो कान की बाली करीब 2 आनाभर, करधनी चांदी की करीब 800 ग्राम, पायल चांदी की करीब 400 ग्राम, वह अन्य आभूषण तथा करीब 2लाख 50हजार की नगदी चोर चुरा कर ले गए। बता दें कि मनियां पुलिस की निष्क्रियता व रात्रि गस्त व्यवस्था को लेकर कस्बे के लोगों ने प्रश्न चिन्ह लगा रखा है वही साथ ही मंगलवार को मनिया कस्बे में हुई दिनदहाड़े चोरी होने के चलते लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.