बाड़ी शहर के सीनियर सेकेंडरी बालिका विद्यालय में मंगलवार को उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया। जब स्कूल की सैकड़ों बालिका ने विद्यालय के बाहर स्टेट हाईवे धौलपुर-बसेड़ी की मुख्य सड़क पर बैठ गई और विरोध प्रदर्शन करने लगी। विद्यार्थी परिषद के बैनर तले हो रहे इस विरोध प्रदर्शन के पीछे विद्यालय परिसर के बगल में बन रही दो दुकानों के नव निर्माण का कारण बताया जा रहा है। विरोध कर रही विद्यालय की छात्राओं ने आरोप लगाया कि स्कूल की जगह में अवैध निर्माण हो रहा है। वहीं स्कूल प्रशासन ने बताया कि स्कूल की जगह पर नगर पालिका द्वारा पूर्व में पट्टा काट दिया गया था, जबकि भूमि विद्यालय के खसरा नम्बर में बोल रही है। जिसका मामला कोर्ट में चल रहा है। ऐसे में विद्यालय की छात्राओं ने आक्रोशित होकर विरोध प्रदर्शन किया है।
मामले को लेकर स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यालय के मुख्य गेट के बगल में दो दुकान हैं जो पूर्व से बनी हुई थी। उनको तुड़वाकर फिर से नवनिर्माण कराया जा रहा है। इसके पीछे विरोध यह है कि यह विद्यालय की भूमि में बनी है। हालांकि इस पर नगर पालिका ने पट्टा काटा है। जिसको लेकर कोर्ट में मामला चल रहा है।
मामले को देखते हुए मौके पर पहुंचे एसडीएम गिरधर मीणा ने बताया कि पूर्व में नगर पालिका के पट्टे पर यह दुकानें बनी हुई थी। जिनको द्वारा से बनवाया जा रहा है। जो दुकान मालिक है उस पर नगर पालिका का पट्टा भी है और अनुमति भी है साथ में कोर्ट से भी उस के पक्ष में आदेश दिया है। इसको लेकर विद्यालय प्रशासन और स्कूल की छात्राओं ने आज सड़क पर बैठकर विरोध किया था। जिसमें विद्यार्थी परिषद के कुछ पदाधिकारी शामिल थे, लेकिन उनको समझाईश कर मामला शांत करा दिया है। इस दौरान मौके पर कोतवाली थाना अधिकारी महेंद्र सिंह चौधरी के साथ पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंचा और मामले को शांत कराया। करीब 15 से 20 मिनट तक छात्राएं सड़क पर बैठी रही। जिससे बसेड़ी और धौलपुर रोड पर जाम लग गया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.