तालेड़ा में गुरुवार को राजस्थान विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया तालेड़ा में भाजपा जिला प्रवक्ता अनिल जैन तालेड़ा के निवास पर कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए ।
इस दौरान भाजपा जिला प्रवक्ता अनिल जैन की अगुवाई में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूनिया को तलवार भेंटकर पूनिया का स्वागत किया भाजपा नेता जैन की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने पूनिया को केडीए बिल में बूंदी जिले के गांवो को शामिल करने पर विरोध जताते हुए उस पर रोक लगाने को लेकर ज्ञापन दिया जिस पर पूनिया ने कहा कि बूंदी जिले के 63 गांवों एवम तालेड़ा तहसील के 48 गांवों को केडीए में शामिल करना जन भावनाओं के विपरीत है इससे बूंदी जिले को नुकसान होगा जिस तरह कांग्रेस सरकार ने बिना जनता की राय जाने इस बिल में बूंदी जिले के गांवों को शामिल किया वो बूंदी जिले के साथ कुठाराघात है ऐसे में जन भावनाओं को देखते हुए सरकार को बिल पर वापस पुनर्विचार करना चाहिए । इस दौरान भाजपा नेता जैन ने क्षेत्रीय समस्याओं से भी पूनिया को अवगत करवाया इस दौरान कार्यक्रम में भाजयुमो जिलाध्यक्ष अखिलेश जैन, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष दुर्गा सिंह राठौड़ ,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष हरिओम बडगुजर, भाजपा नेता मोहन गुर्जर ,जगरूप गुर्जर चांदना, भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष रुकमणि मंत्री , पूर्व महिला आयोग सदस्य अंतिमा जैन ,भाजयुमो मंडल मंत्री रवि जैन ,हीरालाल मालव, लटूर लाल जांगिड़, सिख समाज के निर्मल सिंह ,लोकेश जैन, राजू मीणा ,शुभम पंचोली, सनी यादव,दीपांशु जैन ,सुरेश जैन, बंटी लोधा, गोविंद गुर्जर,नमन जैन,भानु मालव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
तालेड़ा प्रवास के भाजपा प्रवक्ता अनिल जैन के आवास पर पूनिया ने कहा की राज्य में अगली सरकार भाजपा की होगी और इस कांग्रेस शासन का अंत होना सुनिश्चित है भाजपा कार्यकर्ता संघर्ष के साथ लगातार कांग्रेस सरकार का विरोध कर रहे हैं
फरवरी 2022 में कोटा से जयपुर जाते समय तालेड़ा के समीप बल्लोप में पूनिया के ऊपर हुए हमले के मामले में तालेड़ा थाने में एफआईआर संख्या- 44/2022 दर्ज हुई थी तब से ही उक्त प्रकरण का अनुसंधान जारी है इस मामले में तालेड़ा पुलिस ने गवाह मुचलके पर उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया के हस्ताक्षर करवाए एवं अनुसंधान जारी होना बताया ।
भाजपा जिला प्रवक्ता अनिल जैन तालेड़ा ने तालेड़ा पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि नामजद एफआईआर दर्ज करवाने के बाद भी पुलिस मुल्जिमों को घटना के एक साल से अधिक गुजर जाने के बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पाई जो काफी निंदनीय है जैन ने गिरफ्तारी नही होने पर तालेड़ा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए है । जैन ने कहा कि कांग्रेस की इस सरकार में राज्य के बड़े नेता भी सुरक्षित नही है
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.