पुलिस अधीक्षक बून्दी जय यादव ने बताया कि चोरी व सम्पत्ति सम्बंधी अपराधों की रोकथाम हेतू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बून्दी श्री रामकुमार कस्वा के सुपरविजन में वृत्ताधिकारी के0 पाटन श्री राजेश कुमार टेलर के निर्देशन में श्री लोकेन्द्र पालीवाल पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना केशोराय पाटन के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना के 0 पाटन के मुकदमा नम्बर 202 /2023 धारा 457,380 आई पी सी में फरार मुल. महावीर प्रसाद पुत्र श्री बन्शी लाल उम्र 24 साल निवासी रामदास नगर काला तलाब रोड़ हाल निवासी सोगरिया रोड़ आस्था नगर सैकण्ड थाना रेल्वे कोलोनी कोटा जिला कोटा शहर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। घटनाक्रम दिनांक 13.07.2023 को श्री विनोद कुमार पुत्र श्री प्यारे लाल उम्र 33 साल निवासी पाटोली थाना महुआ • जिला दौसा हाल शाखा प्रबन्धक एसबीआई बैंक मेहराणा के ने रिपोर्ट दी कि दिनांक 12-7-23 एवम 13-7-23 के मध्य रात्री को चोरी की वारदात हुई है। जिसमे चोरों द्वारा शाखा के मैन गेट को तोड़कर अन्दर शाखा के शटर को तोडकर शाखा के भीतर प्रवेश किया एवं शाखा के कैमरों को क्षतिग्रस्त करते हुये शाखा की केस तिजोरी को तोड़ने का प्रयास किया एवं उसे क्षति पहुंचाई। शाखा के अन्दर रखे अन्य सामानो जैसे रजिस्टर फाईल्स आदि को उलट पुलट कर नुकसान पहुचाया एवं शाखा मे रखे FOS के टेबलेट को चोरी कर लिया गया । इत्यादि पर प्रकरण दर्ज कर मुल्जिमानो की तलाश शुरु की गई। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही थाने पर सूचना प्राप्त होते ही थानाधिकारी मय जाप्ते के तुरन्त मौके पर पहुंचे व घटना
स्थल का जायजा लेकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बून्दी कार्यालय से तकनिकी एक्सपर्ट टीम मौके पर बुलाई, बैंक लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गये जिसमे 4-5 अज्ञात व्यक्ति वारदात करते नजर आये मौके पर ही तीन पुलिस टीमों का घटन कर वारदात करने वाले व्यक्तियो के हुलिये के आधार पर अलग-अलग टास्क दिया व आवश्यक दिशा निर्देश देकर टीमो रवाना किया पुलिस टीमो ने कड़ी मेहनत व लगन से करीबन 100 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गये किन्तु A कही पर भी मुल्जिमान का चेहरा स्पष्ट नजर नही आ रहा था और ना हि वारदात मे काम ली गई मोटरसाईकिलो के नम्बर नजर नही आ रहे थे। दौराने अनुसंधान थाने पर पदस्थापित टीम सदस्य श्री हेमन्त सिंह कानि. 1110 ने आसूचना दी , कि घटना की रात्रि में एक मोटरसाईकिल रजि. नम्बर आर. जे. 20 बी.ए. 5807 व दो अन्य मोटरसाईकिले जिन पर 7-8 लड़के सदिग्ध अवस्था मे घूम रहे थे जिस पर आसूचना संकलन कर घटना करने वाले मुल्जिमानों की पहचान कर आसूचना संकलन व तकनिकी अनुसंधान से मुल्जिमों के छीपने के ठिकानों पर दबीश दी जाकर घटना के 24 घण्टे के अन्दर मुल्जिमान 1. किशन पुत्र बाबुलाल उम्र 22 साल निवासी रामदास नगर सोगरिया रोड थाना रेल्वे कोलोनी जिला कोटा सिटी 2. साहिल पुत्र भूपेन्द्र उम्र 22 साल निवासी रामदास नगर गली नं. 4 कालातालाब रोड थाना रेल्वे कोलोनी जिला कोटा सिटी 3. सुरेश उर्फ रोक्सी पुत्र मोहनलाल निवासी लक्ष्मी बिहार गली नं. 2 थाना रेल्वे कोलोनी जिला कोटा सिटी 4. अक्षय पुत्र पप्पू उम्र 21 साल निवासी रेल्वे क्वाटर नं. 1146 तुलापुरा ओवरब्रिज के पास डबल स्टोरी कोलोनी थाना रेल्वे कोलोनी जिला कोटा सिटी 5. सूरज पुत्र बनवारी उम्र 22 साल निवा, गली नं. 4 कालातालाब थाना रेल्वे कोलोनी जिला कोटा सिटी 6. गणेश पुत्र गोविन्द उम्र 21 साल निवासी रामदास नगर गली नं. 4 कालातालाब रोड थाना रेल्वे कोलोनी जिला कोटा सिटी को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है मुल, महावीर प्रसाद एव पृथ्वीराज घटना के बाद से ही फरार थे जिनकी तलाश जारी थी आसूचना संकलन व तकनिकी अनुसंधान से मुल. महावीर प्रसाद की लोकेशन कोटा में होना मालुमात होने पर दबिश देकर मुल. महावीर प्रसाद पुत्र श्री बन्शी लाल उम्र 24 साल निवासी रामदास नगर काला तलाब रोड हाल निवासी सोगरिया रोड आस्था नगर सैकण्ड थाना रेल्वे कोलोनी कोटा जिला कोटा शहर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। नाम पता अभियुक्त 1. महावीर प्रसाद पुत्र श्री बन्शी लाल उम्र 24 साल निवासी रामदास नगर काला तलाब रोड़ हाल निवासी सोगरिया रोड आस्था नगर सैकण्ड धाना रेल्वे कोलोनी कोटा जिला कोटा शहर थाना हाजा की विशेष टीम श्री लोकेन्द्र पालीवाल पु.नि., श्री भेरूलाल स.उ.नि. श्री हेमन्त सिंह कानि 1110, श्रीकृष्ण कानि 922.!
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.