प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव शिव प्रसाद मीना ने लंका गेट निजी रिसोर्ट प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि संगठन जो भी गहलोत से मिलेंगे और इसमें संशोधन की पुरजोर मांग करेंगे। मुख्यमंत्री गहलोत को बून्दी जिले की जनता की भावना से अवगत करवाकर बून्दी में विकास प्राधिकरण खोलने और केडीए से बून्दी जिले के 63 गांवों को शामिल नहीं करने का आग्रह करेंगे। जिम्मेदारी उन्हें सौंपेगा उसे पूरी स्थानीय ईमानदारी व निष्ठा के साथ पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। मीना ने यह बात आज पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही। उन्होंने कहा कि संगठन ने उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर जो उम्मीद जताई है उस पर मैं खरा उतरूंगा। पार्टी के कार्यो के साथ जनहित के मुद्दों पर भी वह सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि केडीए मामले को लेकर वे शीघ्र प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलेंगे! मीना ने कहा कि केडीए मामले में भाजपा विधायक अशोक डोगरा पहले जब 13 गांव शामिल किये गये थे तब भी नहीं बोले और अब 63 गांव लिये जा रहे है तब भी मौन है। मीना ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि संगठन निर्देश देगा तभी वह बून्दी से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन टिकट के लिए सर्वे करवाते हैं और जो जिताऊ व टिकाऊ उम्मीदवार होता है उसे टिकट देते है । इस अवसर पर कर्मचारी नेता पुरूषोत्तम लाल पारीक भी मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.