सोलन जिले के परमाणु के पास चक्की मोड़ मे लैंडस्लाइड की घटना हुई है. लैंडस्लाइड की इस घटना के बाद से चंडीगढ़-शिमला एनएच (NH-5) हाइवे दो दिनों तक के लिए बंद कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़-शिमला एनएच-5 पर कई मीटर तक सड़क धंस गयी है. ऐसे में शिमला जाने वाले वाहन परवाणु जंगेषु धर्मपुर मार्ग का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं हैवी व्हीकल नाहन कालाअंब कुम्हारहट्टी सड़क से जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि चक्की मोड़ के समीप कई मीटर सड़क धंस जाने के कारण हाइवे बंद हो गया है. आलम यह है कि अभी भी पहाड़ से मलबा गिर रहा है, जिस कारण सड़क पर परिचालन बहाल करने का काम नहीं शुरू हो पाया है. ऐसे में चंडीगढ़-शिमला एनएच-5 पर आवागमन बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
सोलन पुलिस ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी और कहा कि चंडीगढ़-कालका-शिमला हाईवे (NH-05) परवाणु के पास चक्की मोड़ पर भूस्खलन के कारण बंद हो गया है. कृपया वैकल्पिक ट्रैफिक प्लान का पालन करें. हाईवे से मलबा हटाने का काम जारी है, जो हाईवे खुलने पर सूचित कर दिया जाएगा. प्रशासन की तरफ से दो जेसीबी लगाई गई हैं. शिमला से चंडीगढ़ जाने के लिए धर्मपुर से कलौसी होते हुए परवाणु पहुंचा जा सकता है. लेकिन इस मार्ग पर भी जाम लग रहा है.ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.