बिहार की बेटी ईवा तिवारी ने दिल्ली में कामयाबी के झंडे गाड़ दिए हैं. हाल ही में आए सीयूईटी के परिणाम में ईवा ने टॉप किया. ऐसे में अब उन्हें देश के नंबर वन कॉलेज सेंट स्टीफंस में एडमिशन मिला है. एक ऐसा कॉलेज जिसमें दाखिला लेना लाखों बच्चों का सपना होता है. ईवा ने सफलता का श्रेय अपनी माता और एनसीईआरटी की किताबों को दिया है.
न्यूज 18 से बात करते हुए इवा ने कहा, ‘मैंने इस एग्जाम की तैयारी क्लास 12वीं से शुरू कर दी थी. इस दौरान एनसीईआरटी के किताबों को बहुत ही अच्छी तरीके से पढ़ा. इसके अलावा जब मैं मोबाइल ज्यादा इस्तेमाल करती थी तब मेरी मां ने आकर मुझे समझाया कि अभी मेरा काम सिर्फ और सिर्फ पढ़ना है. इसे आत्मसात करते हुए मैंने मोबाइल को इग्नोर किया और अपने पढ़ाई में ध्यान केंद्रित किया. नतीजन मेहनत रंग लाई.
ईवा ने सभी छह विषयों में 100 प्रतिशत और 1200 में से कुल 1199.64 अंक हासिल किए हैं. ये कारनामा देश के चार स्टूडेंट ने किया. ईवा ये उपलब्धि हासिल करने वाले देश भर के चार उम्मीदवारों में से एक हैं. लिहाजा इस शानदार रिजल्ट के बाद उन्हें दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट सेंट स्टीफंस कॉलेज में एडमिशन मिला है.
ईवा की मां आरती तिवारी ने बताया कि ईवा बचपन से ही पढ़ने लिखने में अच्छी रही है. टेंथ बोर्ड एग्जाम में 98.4 प्रतिशत अंक और 12वीं में 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था. इसके अलावा इसकी स्कूल की हिस्ट्री टीचर का काफी बहुत बड़ा योगदान रहा जिसका कारण रहा कि ईवा ने परीक्षा में टॉप किया.
ईवा ने बताया कि अभी कोई भी लाइफ गोल प्लान नहीं है. अभी मैं कॉलेज में जाकर अच्छे से पढ़ाई करूंगी और समझूंगी जो मुझे अच्छा लगेगा फिर किसी निर्णय लूंगी.इसमें मेरी फैमिली का भी कोई दवाब नहीं है. करियर चुनने के रास्ते खुले हुए हैं.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.