विशाल भटनागर, मेरठ. अगर आप क्रांति के इतिहास को जानना चाहते हैं तो राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय के अंदर ही हाईटेक गैलरी बनाई गई है. जिन्हें 5 भागों में डिवाइड किया गया है. इनमें क्रांति के संपूर्ण इतिहास को दर्शाया गया है. साथ ही परिसर में शहीदों को नमन करने के लिए अमर जवान ज्योति प्रचलित है, अशोक स्तंभ भी बनाया गया है.
अगर आप क्रांति के इतिहास को जानना चाहते हैं. जिससे अभी तक अनजान है. तो ऐसे सभी युवाओं के लिए बेहतर अवसर है. वह मेरठ स्थित राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में जाकर विजिट कर सकते हैं. जहां क्रांति के हर पहलू का इतिहास आपको देखने को मिलेगा.
मेरठ में क्रांतिकारी को नमन करने के लिए अमर जवान ज्योति भी प्रज्वलित है. जोकि गेल गैस द्वारा संचालित की जाती है .यह अमर जवान ज्योति दिन रात उन वीर जवानों को नमन करती है, जिन्होंने देश को आजाद, व देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का भी बलिदान दिया था. आप भी जाकर क्रांतिवीर वीरों को नमन कर सकते हैं.
राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय परिसर में आपको अशोक स्तंभ दिखाई देगा. जिसकी ऊंचाई आसमान को छूते हुए दिखाई देती है. अशोक स्तंभ के नीचे ही आपको उन 85 सैनिकों के नाम सिलावट पर लिखे हुए दिखाई देंगे. जिन्होंने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान निभाया था.
स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में जैसे ही आप हाईटेक गैलरी के लिए अंदर प्रवेश करेंगे वैसे ही द्वार पर आपको भारत के नक्शे में विभिन्न राज्य और शहरों के नाम अंकित दिखाई देंगे. जहां क्रांति को लेकर विभिन्न ज्वाला उत्पन्न हुई थी. जिसकी बदौलत आज हम आजादी की सांस ले रहे हैं.
संग्रहालय में बनी हाईटेक गैलरी में आपको संकल्प नाम से भी गैलरी दिखाई देगी. जिसमें क्रांतिकारी शहीद मंगल पांडे की मूर्ति लगाई गई है. साथ ही आपको विभिन्न ऐसी घटनाओं के चित्रण भी देखने को मिलेंगे. जोकि आजादी से जुड़े हुए हैं.
राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय परिसर में ही मेरठ के इतिहास की गैलरी बनाई गई है. जिसमें मेरठ के आसपास के उन गांव का भी उल्लेख किया गया है. जो कहीं ना कहीं इतिहास के पन्नों में दिखाई नहीं दिए. इस गैलरी में विभिन्न इतिहासकार द्वारा बताए गए तथ्यों की जांच करने के बाद इसमें तस्वीर और चित्र को उकेरा गया है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.