देश की राजधानी दिल्ली में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुलाकात पर बिहार में सियासत तेज हो गयी है. इस मुलाकात को लेकर बिहार बीजपी नेताओं ने हमला करना शुरू कर दिया है. दरअसल राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट के रोक लगाए जाने के कुछ घंटों बाद ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद प्रमुख लालू यादव ने शुक्रवार को डिनर पर मुलाकात की. लालू यादव की इस मुलाकात को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि राहुल गांधी और लालू यादव से मुलाकात से यह तय होने लगा है कि नीतीश कुमार के सपने अब कभी पूरा नहीं हो पाएंगे.
लालू यादव कभी नहीं चाहेंगे कि नीतीश कुमार मजबूत हो. लालू यादव अपने परिवार को लेकर सपना देख रखा है. ऐसे में नीतीश कुमार को आगे कैसे बढ़ने देंगे. राहुल गांधी अब ख़ुद लिड करना चाहेंगे. नीतीश कुमार को क्यों अब INDIA आगे बढ़ाएगा. बीजेपी के अलावा कांग्रेस और जदयू ने भी राहुल गांधी और लालू यादव की मुलाकात को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील खान ने कहा कि लालू यादव देश के बड़े नेता है वो अभिभावक जैसे भी है. उनसे राहुल गांधी की मुलाकात आत्मीय मुलाकात थी. राहुल गांधी की भूमिका आज बीजेपी को टक्कर देने में सबसे अग्रणी है इससे किसी को कैसे इंकार हो सकता है. लेकिन राहुल गांधी सबको लेकर चलने की बात कही है. और इस प्रयास में वो लगे भी हुए है. वहीं जदयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि राहुल गांधी को राहत मिलना अच्छी खबर है. इससे एनडीए घबराहट में है. 2024 का चेहरा कौन होगा, इसका फैसला मुंबई में होने वाले बैठक में तय होगा, अभी से क्या कहा जाए.
बता दें, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से एक सांसद के रूप में राहुल गांधी की संसद में वापसी का रास्ता साफ हो गया. इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल चीफ लालू यादव को राहुल गांधी को फूलों का गुलदस्ता देते देखा गया. इसके बाद दोनों नेता लालू प्रसाद यादव के खुद पकाए गए मटन को खाने के लिए डिनर पर गए.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.