क्रिकेटर युवराज सिंह को किसी भी परिचय की जरूरत नहीं, उनके 6 बॉलों पर 6 छक्के ही उनकी पहचान बन चुके हैं. लेकिन शायद आप ये नहीं जानते होंगे कि अपनी अनगिनत पारियों से दर्शकों का दिल जीतने वाले युवराज सिंह अपने परिवार के बेहद नजदीक माने जाते हैं. इसी कड़ी में हम आपको युवराज सिंह के छोटे भाई के और योगराज के बेटे विक्टर योगराज सिंह के बारे में बताएंगे जो अपने पिता के नक्शे कदमों पर चलते हुए फिल्मी दुनिया में अपना कदम रखने जा रहे हैं.
युवराज के भाई विक्टर योगराज सिंह का कहना है कि एक्टिंग और स्पोर्ट्स उनके खून में है. विक्टर बताते हैं कि जब बतौर करियर एक्टिंग या खेल में से किसी एक को चुनने का समय आया तो मैं थोड़ा असमंजस में था क्योंकि दोनों में ही क्षेत्रों में मेरी बचपन से काफी रूचि थी. लेकिन पिता योगराज के साथ बचपन में सेट पर काफी जाना होता था और उसके बाद अमेरिका में भी मेरा रूझान फिल्म डायरेक्शन की तरफ हुआ तो मैंने सोचा कि मुझे भविष्य में भी एक्टिंग और डायरेक्शन में ही आगे जाना है और इसे बतौर करियर के रूप में चुना.
आपको बता दें कि विक्टर योगराज न्यूयॉर्क से डायरेक्शन और राइटिंग का कोर्स कर चुके हैं और जल्द ही पंजाबी इंडस्ट्री में बतौर डायरेक्टर अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं. खास बात ये है की इस फिल्म में वो अपने पिता योगराज और मां नीना बुंधेल को डायरेक्ट करेंगे. विक्टर का कहना है कि पापा के साथ जब भी फिल्मों के सेट पर जाता था तो बहुत कुछ सीखने को मिलता था. तब से ही मेरा फिल्मों की ओर झुकाव होना शुरू हो गया था.
विक्टर बताते हैं कि उन्हें क्रिकेट खेलना भी काफी पंसद है, युवराज भाई ने मुझे हमेशा काफी सपोर्ट किया. लेकिन एक चोट की वजह से उन्हें क्रिकेट अभ्यास छोड़ना पड़ा था. दरअसल हुआ यूं था कि एक दिन अभ्यास मैच के दौरान कैच करते समय गेंद से हाथ में काफी जो से लग गई थी और फिर लंबे समय तक अभ्यास ना कर पाने के कारण क्रिकेट से किनारा करना पड़ा.
सिद्धू मुसेवाला को याद करते हुए विक्टर ने बताया कि काफी कम लोग जानते हैं कि मैं मुसेवाला के साथ काम एक फिल्म में भी बतौर सहायक कलाकार काम कर चुका हूं. मैंने सिद्धू मुसेवाला की एक फिल्म में छोटा सा रोल भी किया था. विक्टर का कहना है कि वो मुसेवाला से ज्यादा मिल तो नहीं पाए लेकिन मुसेवाला की यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.