आने वाले 15 अगस्त को आजादी का 77वां वर्षगाठ बनाया जाएगा. लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा करने के लिए भारतीय डाक विभाग ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चला रहा है. झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी डाकघरों सहित देश के सभी 1.6 लाख पोस्ट ऑफिस के माध्यम से तिरंगे की बिक्री की जा रही है.
बता दें कि, पिछले वर्ष भारत सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत की थी. इस साल भी सरकार 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन कर रही है. इसके तहत लोगों को अपने-अपने घरों-दफ्तरों पर तिरंगा झंडा लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. सरकार लोगों को तिरंगा उपलब्ध कराने के लिए डाक घरों पर इसकी बिक्री करवा रही है. आप अपने मजदीकी डाक घरों से आसीनी से तिरंगे की खरीदारी कर सकते हैं.
जमशेदपुर स्थित बिष्टुपुर हेड पोस्ट ऑफिस के डिप्टी पोस्ट मास्टर जगन्नाथ साहू ने न्यूज 18 लोकल को बताया कि हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी डाकघरों में तिरंगे का स्टॉक मौजूद है. यहां माह 25 रुपये में 20/30 इंच साइज का तिरंगा उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले साल पूर्वी सिंहभूम में तकरीबन 60 हजार तिरंगा झंडा की बिक्री हुई थी. वहीं इस साल 1 लाख से भी ज्यादा तिरंगा बेचने का लक्ष्य रखा गया है. बता दें कि देश भर के सभी डाक घरों पर तिरंगे की बिक्री शुरू हो चुकी है. इसके अलावा डाक विभाग की ई-पोस्ट ऑफिस सुविधा www.epostoffice.gov.in साइट के जरिए भी राष्ट्रीय ध्वज खरीदा जा सकता है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.