गुमला में स्कूली छात्राओं के द्वारा सिर पर अनाज ढोने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मामला चैनपुर प्रखंड स्थित झारखंड आवासीय विद्यालय से जुड़ा है. वीडिया में दिख रहा है कि स्कूल यूनिफॉर्म में छात्राएं सड़क पर खड़े ट्रक से अनाज की बोरी सिर पर लेकर विद्यालय पहुंचा रही है. 13 सेंकेड का यह वायरल वीडियो बीते शुक्रवार का बताया जा रहा है.
दरअसल, सप्लायर स्कूल के लिए ट्रक से अनाज लेकर पहुंचा था. ट्रक सड़क पर ही खड़ा रहा. छात्राएं सिर पर अनाज का बोरी लेकर अंदर कर रही थी. उसी दौरान किसी ने इसका वीडिया बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. जो तेजी से वायरल होने लगा.
वीडियो वायरल हुआ तो कई सवाल भी खड़े हुए. सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट करने लगे. किसी ने लिखा कि आवासीय विद्यलाय में छात्राओं से मजदूरी कराई जा रही है तो किसी ने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. लोगों ने पूछा कि आवासीय विद्यालय के परिसर से छात्राएं बाहर कैसे निकल गई. इस दौरान सड़क पर इनके साथ कोई हादसा हो जाता तो कौन जिम्मेदार होता. मामले तूल पकड़ा तो जिला प्रशासन हरकत में आया. जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनील शेखर कुजुर एवं कस्तूरबा प्रभारी आदित्य राज झारखंड आवासीय विद्यालय चैनपुर पहुंचं. डीईओ के द्वारा वार्डन एवं सप्लायर को शोकॉज कर स्पष्टीकरण मांगा गया है.
डीईओ सुनील शेखर कुजुर ने बताया कि अभी तक की जांच में पता चला है कि विद्यालय मुख्य सड़क से कुछ दूरी है. स्कूल तक पक्की सड़क नहीं पहुंची है और बारिश भी हुई थी. इस कारण ट्रक स्कूल परिसर तक नहीं पहुंच पाया. ऐसे में गार्ड के द्वारा अनाज ट्रक से उतारकर अंदर किया जा रहा था. छात्रा स्वेच्छा से उसकी मदद करने पहुंची थी. उन्होंने बताया कि वार्डन एवं सप्लायर को शोकॉज करने के साथ-साथ सख्त निर्देश दिया गया है कि आगे से इस तरह की घटना नहीं हो.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.