जोधपुर,7 अगस्त/शहरी व ग्रामीण ओलंपिक खेलों के महाकुंभ के तीसरे दिन भी खेल मैदानों पर मेला लगा रहा। खिलाड़ी खेलों में उत्साह व उमंग के साथ भाग ले रहे हैं । जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को जो क्लस्टर/ग्राम पंचायत में विजेता रहेंगे उनको स्वर्ण पदक व प्रणाम पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। खेलों के समापन समारोह 10 अगस्त को आयोजित किए जाएंगे ।
आज कालीबेरी राउमावि में कबड्डी मैच रोमांच भरा रहा। क्लस्टर की महिलाओं ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा में कबड्डी खेल कर खेलों का आनंद लिया महिलाओं ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उत्साह व उमंग के साथ पारंपरिक वेशभूषा में कबड्डी खेली। इस अवसर पर अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री मूल सिंह चौहान,शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री हापूराम चौधरी संरक्षक श्री जगदीश चौधरी प्रधानाचार्य श्रीमती गायत्री बोहरा , प्रधानाचार्य श्री राजेंद्र सिंह,शारीरिक शिक्षक सुश्री पूजा शर्मा व शारीरिक शिक्षक सुश्री वर्षा गहलोत व स्थानीय स्टाफ खिलाड़ी उपस्थित रहे।
इन स्थानों पर हो रही प्रतियोगिताएं -
राउमावि डीगाड़ी, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय पुराना परिसर, गौशाला मैदान, रा बा उ मा वि महामंदिर, रा.उम्मेद स्टेडियम, अमृतलाल स्टेडियम, रा उ मा वि भटियानाडी, रा उ मा वि कालीबेरी हनुमंत चौपासनी स्कूल रा उ मा वि चौपासनी हा. बो. सोमानी कॉलेज मेडिकल कॉलेज पॉलिटेक्निकल कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन 10 अगस्त तक होगा । प्रत्येक कलेक्टर से 128 खिलाड़ी जिला स्तर प्रतियोगिता में भाग लेंगे । वही ग्राम पंचायत स्तर से ब्लॉक स्तर पर 133 खिलाड़ी भाग लेंगे । 17 से 22 अगस्त तक ग्रामीण ओलंपिक के ब्लॉक स्तरीय टूर्नामेंट होंगे।
शहरी ओलंपिक में इन खेलों का हो रहा है आयोजन:-
100मी,200मी,400मी, महिला पुरुष दौड़, टेनिस क्रिकेट महिला पुरुष, कबड्डी महिला पुरुष,वॉलीबॉल महिला पुरुष,बास्केटबॉल महिला पुरुष,फुटबॉल पुरुष, खो-खो महिला ।
ग्रामीण ओलंपिक खेल: -
कबड्डी महिला पुरुष, शूटिंग बॉल पुरुष, टेनिस बॉल क्रिकेट महिला पुरुष, खो-खो महिला, वॉलीबॉल महिला पुरुष, फुटबॉल पुरुष, रस्साकशी महिला।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.