नंदीशाला निर्माण की मांग को लेकर गोपाल गौ सेवा संस्थान के बैनर तले जिला कलेक्ट्रेट के बाहर दूसरे दिन भी संतों के सानिध्य में गो भक्तों का धरना जारी रहा। मंगलवार को महंत मंगल गिरी जी महाराज, मोहन दास जी महाराज एवं घनश्याम दास जी महाराज के सानिध्य में गो भक्तों ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर धरना जारी रखा। नंदी शाला निर्माण के लिए देवपुरा स्थित से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निकट 28 बीघा भूमि आवंटित होने के पश्चात भी नगर परिषद द्वारा नंदी शाला निर्माण को लेकर बरती जा रही लापरवाही से गौ भक्तों में भारी आक्रोश देखा गया। धरने पर बैठे आक्रोशित गोभक्त दिनभर नगर परिषद सभापति एवं आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। प्रदर्शनकारी गो भक्तों ने कहा कि जब तक नंदी शाला निर्माण शुरू नहीं हो जाता तब तक बेमियादी धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। संस्थान के विधिक सलाहकार एडवोकेट ओम प्रकाश मेघवाल ने बताया कि नंदी गौवंशो का समाधान नहीं होना बुंदी शहर की एक ज्वलन्त समस्या है। शहर में गौवंश जनित दुर्घटनाओं में से महिलाएं बच्चे सहित कई आमजन दुर्घटनाग्रस्त हो चुकें है परन्तु सभापति व आयुक्त आखें बंद किए बैठे है, एक जनहित कार्य में हमें बुंदी से लेकर हाईकोर्ट तक जाना पड़ रहा है शहर के सत्तासीन जनप्रतिनिधियों के लिए शर्म की बात है। संस्थान के सचिव गोपाल माहेश्वरी ने बताया कि गौपाल गौसेवा संस्थान द्वारा किए गए लंबे संघर्ष एवं सतत प्रयासों के पश्चात जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी की इच्छा शक्ति से नगर परिषद बूंदी को 28 बीघा भुमि नंदीशाला निर्माण हेतु आवटंन होने के पश्चात नगर परिषद को मुक्त भूमि का कब्जा भी प्राप्त हो चुका है। सभापति मधु नुवाल द्वारा आवंटन के 1 सप्ताह के भीतर मॉडल गौशाला निर्माण की घोषणा की गई थी। परंतु 1 माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद नगर परिषद द्वारा अब तक नंदी शाला निर्माण शुरू नहीं किया गया है जिसके चलते जिले भर के गौ भक्तों में भारी रोष व्याप्त है। इस दोरान गोपाल गौ सेवा संस्थान अध्यक्ष प्रहलाद मीणा, सचिव गोपाल माहेश्वरी, उपाध्यक्ष राम बाबू श्रृंगी, कोषाध्यक्ष लोकतंत्र गुर्जर, प्रवक्ता भवानी शंकर, चिकित्सा प्रभारी कौशल यादव, विश्व हिंदू परिषद पूर्व जिला अध्यक्ष नंद सिंह सोलंकी, कोटा रोड मार्केट अध्यक्ष राजकुमार श्रृंगी, व्यापार संग अध्यक्ष निरंजन जिंदल, लक्ष्मीनारायण श्रृंगी, समाजसेवी, गौभक्त चित्रांश तारवान, अभिमांशु सिंह चौहान, आनंद सिंह सिसोदिया, गिरिराज गुर्जर, लोकेश मीणा, भारती मीणा, दीपचंद मीणा, नरेंद्र मीणा, मधुसूदन यादव, हंसराज यादव, विक्रम बंजारा,मनोज प्रजापत, लखन गौतम, विपिन मीणा, महेंद्र प्रजापत, शुभम पाटीदार, अभिषेक गौतम, दीनदयाल धाकड सोनू गुर्जर, कुलदीप गुर्जर, अर्जुन मीणा,आदी ने धरना स्थल पर पहुँचकर अपना सहयोग दिया ।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.