लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए भाषण पर आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा में मणिपुर का मुद्दा उठाया गया था. जबकि पीएम के भाषण में केवल विपक्ष पर बोला गया. राहुल गांधी ने कहा, ‘मैंने लोकसभा में मणिपुर पर वही बोला, जो मैंने देखा था. मणिपुर में समाज दो भागों में बंट गया है. मणिपुर पर मजाक नहीं होना चाहिए.’
पीएम मोदी के भाषण पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि 19 साल के अनुभव में उन्होंने मणिपुर में जो देखा-सुना, वैसा पहले कभी नहीं देखा. राहुल ने कहा कि मणिपुर में समाज दो भाग में बंट गया है. मणिपुर पर मजाक नहीं होना चाहिए. इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा, ‘मणिपुर में जब हमने मैतेई क्षेत्र का दौरा किया, तो हमें स्पष्ट रूप से बताया गया कि यदि हमारे सुरक्षा दस्ते में कोई कुकी है, तो उन्हें यहां नहीं लाया जाना चाहिए. क्योंकि वे उसे व्यक्ति को मार देंगे. जब हम कुकी क्षेत्र में गए, तो हमें बताया गया कि हम अगर किसी भी मैतेई व्यक्ति लाएंगे, वे उसे गोली मार देंगे. तो, यह एक राज्य नहीं है, दो राज्य हैं. राज्य की हत्या हो गई है. उसका हौसला बढ़ा दिया गया है.
राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘प्रधानमंत्री कम से कम मणिपुर जा सकते थे, समुदायों से बात कर सकते थे और कह सकते थे कि मैं आपका पीएम हूं, आइए बात शुरू करें. लेकिन मुझे कोई इरादा नहीं दिखता.’ वहीं जब पीएम मोदी द्वारा आगामी लोकसभा में जीत के दावे पर राहुल गांधी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘सवाल यह नहीं है कि क्या पीएम मोदी 2024 में पीएम बनेंगे, सवाल मणिपुर का है, जहां बच्चे व लोग मारे जा रहे हैं.’
इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री का भाषण भारत के बारे में नहीं था, यह नरेंद्र मोदी के बारे में था. वह अपने विचार, अपनी राजनीति और अपनी महत्वाकांक्षाओं के बारे में बता रहे थे. प्रधानमंत्री मणिपुर में हिंसा तुरंत रोक सकते हैं. लेकिन किसी तरह वह ऐसा नहीं कर रहे हैं.’ इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि मुझे भारतीय सेना पर पूरा भरोसा है, हर कोई जानता है कि वह मणिपुर हिंसा को उसी क्षण रोक सकती है, जब उसे कहा जाए, लेकिन सरकार ऐसा नहीं कर रही है. राहुल गांधी ने कहा, ‘PM को मेरा बोलना पंसद नहीं. लेकिन मुझे जो काम करना होता है मैं करता हूं. जहा भी भारत माता पर आक्रमण होगा, मै वहां उनकी रक्षा के लिए खड़ा मिलूंगा. भारत माता किसी एक पार्टी की नहीं हैं.’
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.