कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा ने आज दौसा विधानसभा क्षेत्र के लवाण पंचायत समिति क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान मंत्री मीणा ने कई सड़कों का शिलान्यास किया और जनता को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि दौसा विधानसभा में विकास के अनेको काम हुए हैं। दौसा विधानसभा क्षेत्र विकास में पीछे नहीं है। चाहे शिक्षा का सड़क का, स्वास्थ्य का हर मामले में अव्वल है। मंत्री मीणा ने कहा कि पीडब्ल्यूडी के माध्यम से दौसा विधानसभा क्षेत्र में 160 सड़के व 40 सड़कें कृषि उपज मंडी की ओर से स्वीकृत हुई हैं। कुछ का काम तेजी से चल रहा है कुछ के टेंडर हो गए हैं चुनावी साल है तेजी के साथ विकास कार्य कराए जा रहे हैं। दौसा में आधा दर्जन से अधिक कॉलेज बने हैं। 40 से 42 स्कूल सीनियर सेकेंडरी में हुई है। 200 के आसपास विधानसभा में सड़के बनी है। उप स्वास्थ्य केंद्र बने हैं करीब 300 करोड़ के आसपास का विकास कार्य कराए गए हैं। विकास के साथ-साथ सरकार ने भी जन कल्याणकारी योजना में कोई कमी कसर नहीं छोड़ी है इन सभी योजनाओं का लाभ जनता को मिलेगा और आने वाले समय में जनता कांग्रेस की मदद करेगी। इस अवसर पर मंत्री मुरारी लाल मीणा सहित जिला प्रमुख मांधाता मीणा, लवाण पंचायत समिति प्रधान बिना बेरवा, दोसा पंचायत समिति के पूर्व प्रधान डीसी बेरवा ,वरिष्ठ कार्यकर्ता घनश्याम शर्मा मीडिया प्रभारी उमाशंकर बनियाना ,वरिष्ठ कांग्रेसी भरत लाल मीणा, सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.