जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने आगामी विधानसभा आम चुनाव, 2023 के लिए की जा रही तैयारियों के तहत मतगणना हेतु राजकीय महाविद्यालय में की गई व्यवस्थाओं का पुलिस अधीक्षक जय यादव के साथ जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना कक्षों में लगाई जाने वाली टेबिलों, उनमें प्रकाश व्यवस्था, मतगणना अभिकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को रखने के लिए निर्धारित किए जाने वाले स्टोर रूम, पोस्टल बैलेट रूम आदि का भी अवलोकन किया।
उन्होंने निर्देश दिए कि महाविद्यालय की छत पर यदि मरम्मत की जरूरत हो तो उसको दुरूस्त करवाया जाए। उन्हांेने निर्देश दिए कि ईवीएम मशीन के वेयरहाउस पर लगे सीसीटीवी कैमरों को सही तरीके से व्यवस्थित किया जावे। इसके अलावा मतगणना स्थल पर अच्छी तरह से साफ सफाई रखी जावे। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमराज परिडवाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता वीके जैन, अधिशाषी अभियंता मनीष मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.