Download App Now Register Now

लंका गेट वेदनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में शिव महापुराण के तृतीय दिवस पर कथा में शिव महिमा का वर्णन

11 अगस्त को लंकगेट स्थित वैद्यनाथ ( रेतवाली ) महादेव मंदिर प्रांगण में चल रही शिव महापुराण के तृतीय दिवस पर कथा व्यास आचार्य ऋतुराज शर्मा ने शिव महिमा का वर्णन करते हुए बताया कि - "  प्र "अर्थात प्रकृति से उत्पन्न संसार व "नव " अर्थात नाव , ज्यो  संसार रूपी समुद्र से हमे पार लगा दे उसे प्रणव कहते है । प्रणव के दो भेद बताये गए है स्थूल व सूक्ष्म । ओम (ॐ) अक्षर रूप को सूक्ष्म प्रणव होता है व नमः शिवाय स्थूल प्रणव कहा जाता है । क्रियायोगी , तपोयोगी , जपयोगी का महत्व बताते हुए कथा व्यास ने बताया कि ये तीनो ही पथ महादेव की भक्ति में रुचि बढ़ाने वाले कहे गए है । बंधन मोक्ष का विवेचन करते हुए कथा व्यास ने बताया कि प्रकृति आदि आठ बंधनो से बंधे होने के कारण जीव को बद्ध कहा जाता है व प्रकृति आदि बंधनो को अपने वश कर लेता है व मोक्ष कहलाता है । बंधन आगंतुक है जबकि मोक्ष स्वतःसिद्ध है  , बद्ध जीव जब बंधन से मुक्त हो जाता है तब उसे ही मुक्त जीव कहते है कथा व्यास ने चर लिंग , रस लिंग , बाणलिंग , पाषाण लिंग व पार्थिव लिंग का अनेक प्रकार से महत्व बताते हुए बताया कि सतयुग में मणिलिंग , त्रतायुग मे स्वर्ण लिंग , द्वापर युग मे पारद लिंग व कलयुग में पार्थिव लिंग का सबसे अधिक महत्व है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति के मिट्ठी लाकर पार्थिव शिव लिंग का निर्माण करके विधिवत पूजा अवश्य करना चाहिए ।

तत्पश्यात कथा की आरती हुई जिसमें राष्ट्रीय संत ज्योति शंकर शर्मा पुराणाचार्य , वैद्यनाथ मंदिर समिति के  अध्यक्ष सत्यनारायण सोमानी , पुरुषोत्तम लाल पारीक ,नवल किशोर शर्मा जगदीश अनुरागी किरण शर्मा,प्रमोद गर्ग , कालू कटारा रामस्वरूप धगाल , राधेश्याम मेवाड़ा आदि ने भाग लिया व प्रसाद वितरण किया गया ।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
राजस्थान विधानसभा का तीसरा सत्र, राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुआत, हंगामे के आसार | राजस्थान में नई आबकारी नीति लागू, 4 साल तक चलेगी, दस कमरों वाले होटल्स में भी बार की अनुमति | राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी आर्थिक सर्वेक्षण | दिल्ली में उलेमा बोर्ड की बड़ी तैयारी, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सक्रियता बढ़ाई | दिल्ली में उलेमा बोर्ड की बड़ी तैयारी, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सक्रियता बढ़ाई | दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला |