Download App Now Register Now

नंदी शाला निर्माण को लेकर गो भक्तों का धरने प्रदर्शन का पांचवा दिन जारी 

नंदी शाला निर्माण क़ी मांग को लेकर बूंदी कलेक्टर के बाहर चल रहा धरने प्रदर्शन का पांचवा दिन जारी रहा! धरने के समर्थन में पहुंचे जूनागढ़ अखाड़ा के महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 सच्चिदानंद महाराज ने कहा कि गौ सेवकों के बड़े संघर्ष के बाद नगर परिषद को देवपुरा बुंदी में नंदी गौशाला हेतु जिला कलेक्टर द्वारा आवंटित की गई है भूमि आवंटन के पश्चात भी नगर परिषद द्वारा नंदी गौशाला का निर्माण नही किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है और में इस धरना स्थल से नगर परिषद को चेतावनी देता हूं कि आगामी 15 अगस्त तक नंदी शाला का निर्माण शुरू करें अन्यथा मैं संत समाज से 2000 की संख्या में साधु संतों को बुलाकर नगर परिषद बूंदी का घेराव करूंगा और नंदीशाला निर्माण के लिए मजबूर कर दुंगा आगे कहा कि गौ माता और सेवकों का ऐसा अपमान बर्दाश्त नहीं है

अभिभाषक परिषद बुंदी के अध्यक्ष आनंदसिंह नरुका सचिव मुकेश जोशी,  सह सचिव अरविंद सिंह सदस्य किशनलाल वर्मा पूर्व अभिभाषक परिषद अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा संजय शर्मा अधिवक्ता ओम प्रकाश मेघवाल, एड. सुरेश मेघवंशी संजय शर्मा  अशोक मीणा कृष्ण मुरारी आदि ने  धरना स्थल पर पहुंचकर गौ सेवकों का समर्थन किया और अभिभाषक परिषद अध्यक्ष आनंद सिंह नरूका द्वारा सच्चिदानंद महाराज व संस्थान के अध्यक्ष प्रहलाद मीणा सचिव गोपाल माहेश्वरी सहित गोसेवकों को समर्थन पत्र सोपकर अभिभाषक परिषद बुंदी की तरफ से पूर्ण समर्थन दिया!

धरना स्थल पर पहुंचे कांग्रेस विधायक रामनारायण मीणा ने धरना स्थल पर पहुँच कर गौसेवकों से वार्ता की समस्या सुनी फोन पर बूंदी सभापति मधु नुवाल से फोन पर वार्ता कर समाधान हेतु सुझाव दिया!

गौसेवकों को आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष किशनलाल मीणा उपाध्यक्ष रुखसाना परवीन  सदस्य महावीर मीणा , रतिराम मीणा, महावीर मीणा, रामचरण वर्मा, बाबूलाल मीणा आदि के पहुँचकर कर समर्थन दिया!

धरना स्थल पर महंत मंगलगिरी जी महाराज, संत घनश्याम दास जी महाराज लक्षण दास महाराज तथा गोपाल गौ सेवा संस्थान के सचिव गोपाल माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष लोकतंत्र गुर्जर, उपाध्यक्ष रामबाबू श्रृंगी, प्रवक्ता उपाध्यक्ष रामबाबू श्रृंगी प्रवक्ता भवानीशंकर मेघवाल, चिकित्सा प्रभारी कौशल यादव, नाथुलाल सोनी, विश्व हिंदू परिषद पूर्व जिलाधिकारी अध्यक्ष नंद सिंह सोलंकी, लक्ष्मीनारायण श्रृंगी, कोटा रोड व्यापार संग अध्यक्ष राजकुमार श्रृंगी, गिरिराज गुर्जर, राजेन्द्र सिंह ठीकरदा,पुरूषोत्तम से नीचे, मधुसूदन, मंगल सेनी, दीपकसिहं ,डुंगरसिंह, मांगीलाल मेघवाल रमेश गुर्जर छोटुलाल मेघवाल रामदत्त मेघवाल कजोड़ लाल मीणा घांसी लाल धाकड़ नाथूलाल सोनी हंसराज गुर्जर दीपचंद मीणा, मोजीराम गुर्जर,नरेंद्र मीणा, हंसराज यादव, विक्रम बंजारा, मनोज प्रजापत, लखन गौतम, विपिन मीणा,कालु सुमन, संजय सुमन, रमेश सेनी, सहयोग दिया।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
राजस्थान विधानसभा का तीसरा सत्र, राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुआत, हंगामे के आसार | राजस्थान में नई आबकारी नीति लागू, 4 साल तक चलेगी, दस कमरों वाले होटल्स में भी बार की अनुमति | राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी आर्थिक सर्वेक्षण | दिल्ली में उलेमा बोर्ड की बड़ी तैयारी, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सक्रियता बढ़ाई | दिल्ली में उलेमा बोर्ड की बड़ी तैयारी, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सक्रियता बढ़ाई | दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला |