नूंह हिंसा के 10 दिन बाद प्रशासन के आदेश पर शुक्रवार को जिले के सरकारी और प्राइवेट स्कूल खुल गए. जिससे निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे, अध्यापक और स्कूल संचालकों के चेहरे पर रौनक लौट आई. हालांकि, सरकारी स्कूलों में पहले जैसी चहल-पहल नहीं दिखी. 31 जुलाई को नूंह में भड़की हिंसा के बाद से स्कूल, कॉलेज बंद थे. जिला में कर्फ्यू लगा दिया गया था. सब कुछ बंद था. अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है. 10 दिन बाद प्रशासन ने शिक्षण संस्थानों को खोलने का फैसला लिया है.
अध्यापक अय्यूब खान और मुबारिक हुसैन का कहना है कि 10 दिन स्कूल बंद होने से बच्चों की पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ है. उनका कहना है कि प्रशासन ने अचानक ही स्कूल बंद करने के आदेश दे दिए थे, जिस कारण बच्चों को वे छुट्टियों में काम करने का होमवर्क भी नहीं दे सके, जिससे बच्चे अपनी पढ़ाई की तैयारी कर सकें. उन्होंने कहा अब स्कूल खुले हैं और जो पढ़ाई का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करने की पूरी कोशिश की जाएगी. वहीं, दोनों अध्यापकों का कहना है कि मेवात में आपसी भाईचारा सदियों पुराना है. यहां हर समाज के लोग आपस में मिलजुल कर रहते हैं, लेकिन नूंह की घटना से इलाके में काफी नुकसान हुआ है.
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मालब के प्रिंसिपल अध्यापक व स्कूल मैनेजमेंट कमेटी का कहना है कि सरकारी स्कूल खोल दिए गए हैं. बच्चों को स्कूल से जुड़ने के लिए मस्जिदों में ऐलान कराया जा रहा है. अभिभावकों को फोन कर बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की जा रही है. कुल मिलाकर सरकारी स्कूलों में बच्चों की रौनक देखने को नहीं मिल रही है. स्कूलों में सन्नाटा पसरा है. मालब गांव के सरकारी स्कूल में तकरीबन 3000 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं, लेकिन जब हमारी टीम पहुंची तो स्कूल में एक भी बच्चा उपस्थित नहीं मिला. ऐसे में बच्चों को स्कूल से जोड़ना अध्यापकों व अभिभावकों के लिए एक बड़ी चुनौती है.
31 जुलाई को नूंह में धार्मिक शोभा यात्रा पर हुए हमले के बाद हुई, आगजनी, फायरिंग, तोड़फोड़ के बाद नूंह जिला के साथ-साथ पलवल, गुरुग्राम, फरीदाबाद के इलाकों में धारा 144 लगा दी गई थी. सरकारी और निजी संस्थान बंद कर दिए गए थे. करीब 10 दिन के आंकलन के बाद प्रशासन ने जहां कर्फ्यू में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक बाजार खोलने की छूट दी है, वहीं, बसों की आवाजाही शुरू कर दी हैं. आज से सभी स्कूल खोलने के आदेश दिए हैं. जिससे इलाके में फिर से रौनक लौटने लगी है. बैंक व एटीएम भी शहरों व कस्बों में खुले हुए हैं. शुक्रवार को जुम्मे की नमाज पर भी प्रशासन की नजर है. दूसरी तरफ पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने भी बुलडोजर कार्रवाई के लिए प्रशासन को तलब किया हुआ है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.