जोधपुर में कॉलेज कैंपस में हुए छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले को लेकर अब सियासत और गरमा गई है कल एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया गया था कि गैंगरेप में उनके कार्यकर्ता शामिल है उसी को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा दोसा जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जोधपुर में हुई छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है कि सरकार इस मामले को सरकार चाहती है और देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है लड़कियों पर बलात्कार हो रहे अत्याचार हैं दुराचार किया जा रहा है सरकार कार्रवाई तो कर नहीं रही बल्कि अपराधियों को बचाने में लगी है। जोधपुर में हुई घटना को दबाने में लगी है क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गृह जिला होने के चलते इस पूरे मामले को दबाया जा रहा है। इसी के विरोध को लेकर दौसा जिला कलेक्ट्रेट पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया साथ ही जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य मौजूद रहे।