पुलिस अधीक्षक बून्दी जय यादव द्वारा चलाये गये एक दिवसीय अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार व अवैध शराब की ब्रिकी तथा अवैध गतिविधियो के विरुद्द कार्यवाही हेतु मान अति. पुलिस अधीक्षक बून्दी किशोरी लाल के निर्देशन मे ,मान वृत्ताधिकारी वृत्त हिण्डोली सज्जनसिह के निकटतम सुपरविजन मे मुकेश कुमार मीणा पु.नि.थानाधिकारी हिण्डोली के टीम के प्रयासो से थाना हाजा क्षैत्र ग्राम टोकङा मे सुरेन्द्र सिह पुत्र प्रभुलाल उम्र 32 साल निवासी टोकङा पुुलिस थाना हिण्डोली जिला बून्दी के कब्जे से 54 पव्वे देशी सादा मदिरा को जप्त कर आरोपी सुरेन्द्रसिह को गिरफ्तार कर थाना हाजा पर अभियोग संख्या 300/2023 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया तथा अशोक नगर बङानयागाँव से उद्दालाल पुत्र ग्यारसीलाल उम्र 59 साल निवासी अशोक नगर बङानयागाँव पुलिस थाना हिण्ङोली जिला बून्दी के कब्जे से 58 पव्वे देशी सादा मदिरा को जप्त कर आरोपी उद्दालाल को गिरफ्तार कर थाना हाजा पर अभियोग संख्या 301/2023 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया । तथा ग्राम बासनी NH-52 गणेश जी मन्दिर के पास से हंसराज कुमार पुत्र रामदेव उम्र 38 साल निवासी बासनी पुलिस थाना हिण्ङोली जिला बून्दी को एक पुरानी लोहे की AIR GUN व एक लोहे की पुरानी धारदार जंगशूदा तलवार को लेकर घुमते हुये पकङकर आरोपी हंसराज के कब्जे से एक पुरानी लोहे की AIR GUN व एक लोहे की पुरानी धारदार जंगशूदा तलवार को जप्त किया जाकर आरोपी हंसराज को गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 302/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट मे दर्ज कर आरोपी हंसराज से अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीम 1. मुकेश कुमार पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना हिण्डोली जिला बून्दी 2. सत्यनारायण स.उ.नि. पुलिस थाना हिण्डोली जिला बून्दी ।3. महेन्द्र कुमार स.उ.नि.पुलिस थाना हिण्डोली जिला बून्दी ।4. सुरेशनाथ कानि. 957 पुलिस थाना हिण्ङोली जिला बून्दी राज ।5. हरिमोहन कानि. 903 पुलिस थाना हिण्ङोली जिला बून्दी 6. सुनिल कानि.916 पुलिस थाना हिण्ङोली जिला बून्दी राज. 7. शंकरलाल कानि.1026 पुलिस थाना हिण्ङोली जिला बून्दी 8. संदीप कुमार कानि. 1215 पुलिस थाना हिण्ङोली जिला बून्दी 9. सोहनलाल कानि. 971 पुलिस थाना हिण्ङोली जिला बून्दी 10. महेन्द्र कुमार कानि. 490 पुलिस थाना हिण्ङोली जिला बून्दी!
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.