नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति धौलपुर के जिला संयोजक हरिशंकर शर्मा एवं अमृतलाल द्रोण ने बताया कि दूसरे दिन भी जिला अस्पताल धौलपुर के सामने स्थित पार्क में राकेश शर्मा एवं बनवारी लाल मित्तल कार्यवाहक नर्सिंग अधीक्षक के सानिध्य में नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति ने अपनी 11 सूत्री मांग पत्र को लेकर धरना जारी रखा। जिसमें संविदा से नियमित नियुक्त नर्सेज को नियुक्ति तिथि से नोशनल लाभ देने, नर्सेज संवर्ग कैडर का पुनर्गठन, वेतन भत्ते विसंगति, समयबद्ध पदोन्नति, एएनएम एलएचवी नर्सिंग ट्यूटर के पद नाम परिवर्तन, नर्सिंग ऑफिसर एवं नर्सिंग ट्यूटर का पद राजपत्रित, संविदा नर्सेज का नियमितीकरण एवं प्लेसमेंट एजेंसी से भर्ती पर पूर्णतया प्रतिबंध, नर्सिंग निदेशालय की स्थापना, हार्ड ड्यूटी एवं मैसिग अलाउंस में बढ़ोतरी व नर्सिंग अलाउंस अलग से देने की मांग , नर्सेज को दवाई लिखने का अधिकार, उच्च शिक्षा स्तरीय नर्सेज को दो अलग से इंक्रीजमेंट देने, ड्रेस कोड परिवर्तन, सेवारत नर्सेस को विभागीय उच्च प्रशिक्षण, नर्सेज शिक्षा सेवाओं का सुदृढ़ीकरण आदि मांगे शामिल हैं।
इस मौके पर प्रदीप बंसल, पूरन सिंह, मुकेश शर्मा, विनोद चौधरी, कोमल सिंह, राधेश्याम सेन, धर्मेंद्र सेन आदि नर्सेज शामिल रहे। शाम 4 बजे प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर समरवीर सिंह सिकरवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। जिसमें विकास त्यागी, रविंद्र सिंह त्यागी, हरेंद्र सिंह तोमर, अजय पुनिया, जितेंद्र कुमार, धर्म सिंह आदि नर्सेज शामिल रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.