धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड में लगातार अघोषित विद्युत कटौती से परेशान होकर आम आदमी पार्टी ने आज बाड़ी एसडीएम गिरधर सिंह मीणा को ज्ञापन दिया और अघोषित विद्युत कटौती के बारे में अवगत कराया।
आम आदमी पार्टी के बाड़ी विधानसभा प्रभारी महेंद्र सिंह परमार के नेतृत्व में ज्ञापन देने पहुंचे आम आदमी पार्टी के लगभग डेढ़ दर्जन कार्यकर्ताओं ने अघोषित विद्युत कटौती को लेकर रोष व्यक्त किया।
ज्ञापन में बताया गया है कि इस उमस भरी गर्मी में स्कूली बच्चे, बुजुर्गों को लाइट ना आने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे डायरिया सहित अन्य बीमारियां फैलने का अंदेशा लगा हुआ है। आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन देने के साथ चेतावनी भी दी है, अगर विद्युत व्यवस्था जल्दी दुरुस्त नहीं की गई तो आम आदमी पार्टी जल्द ही सड़कों पर आंदोलन करने के लिए विवश होगी।
बाड़ी एसडीएम गिरधर मीणा ने तुरंत विद्युत विभाग के अधिकारियों से संपर्क करके समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। ज्ञापन देने वालों में आम आदमी पार्टी के बाड़ी विधानसभा प्रभारी महेंद्र सिंह परमार के साथ नरेंद्र गर्ग, अनूप शर्मा, छिद्धू बाबा, जितेंद्र सागर, शकील खान, नीरज प्रेम कुमार आदि उपस्थित रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.