जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल गुरुवार को महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल मांगरौल का निरीक्षण करने पहुँचे। इस दौरान पाया गया कि महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम के नव निर्मित कक्ष खाली पाये गये तथा छात्रों को पुराने परिसर में पढ़ाया जा रहा था जिस पर उन्होंने नाराज़गी जाहिर की एवं छात्रों को तीन दिवस के भीतर नवीन परिसर में स्थानांतरित कराये जाने के निर्देश दिये। विद्यालय के प्रभारी संस्था प्रधान सभ्य गणवेश में नहीं पाये गए जिस पर जिला कलक्टर ने नाराजगी व्यक्त की एवं सभ्य गणवेश में आने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान हिंदी विषय के अध्यापक तुलसीदास 12.10 बजे तक कक्षा में नहीं पाये गये जबकि उनका कालांश 11.55 बजे शुरु हो चुका था। जिला कलक्टर ने इस पर नाराज़गी व्यक्त की तथा शिक्षक को भविष्य में समय पर अध्यापन कार्य शुरु करने की हिदायत थी। इस दौरान कक्षा 8 वीं के छात्रों से उन्होंने अंग्रेजी का पाठ पढ़वाया तो कोई भी छात्र सन्तोषजनक स्तर तक भी पाठ नहीं पढ़ पाया जिस पर उन्होंने अंग्रेजी के अध्यापक पल्लव को इसका कारण पूछा तथा छात्रों का शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने के निर्देश दिये।
उन्होंने छठीं कक्षा के छात्रों से संस्कृत विषय की शिक्षिका के समक्ष प्रश्न किये जिनका जवाब विद्यार्थी नहीं दे सके, उन्होंने शिक्षिका को शिक्षण विधि को छात्रों के स्तर के अनुरूप कर उनके शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान प्रभारी संस्थाप्रधान ने विज्ञान विषय के शिक्षक को जिला स्तरीय आपदा बाढ़ नियंत्रण कक्ष में नियुक्त किया जाना बताया गया, इस पर जिला कलक्टर ने शिक्षक मनीष शर्मा को बाढ़ नियन्त्राण कक्ष से त्वरित मुक्त करते हुए विद्यालय में उपस्थिति देने के आदेश जारी किये। निरीक्षण के दौरान अंग्रेजी की व्याख्याता शैली शर्मा स्टाफ रूम में फोन पर व्यस्थ पाईं गईं जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की एवं उनके समक्ष दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों से अंग्रेजी का पाठ पढ़वाया तो छात्रा उत्तर देने में सक्षम नहीं पाये जिस पर उन्होंने व्याख्याता को नैतिक मूल्यों का हवाला देते हुए सकुशल ढंग से कर्त्तव्य निर्वहन हेतु निर्देशित किया।
जिला कलक्टर ने जब राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नेकपुर का निरीक्षण किया तो पाया कि छात्रों को क्लासरूम के बाहर पढ़ाया जा रहा था, जब इसका कारण पूछा तो विद्यालय में बिजली नहीं होना पाया गया जिस पर उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत से दूरभाष पर बात की एवं समुचित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश दिये। विद्यालय में शिक्षा मित्रा को मिड डे मील प्रभारी बना रखा था जिस पर उन्होंने किसी शिक्षक को मिड डे मील प्रभारी नियुक्त किये जाने के निर्देश दिये। विद्यालय में निरीक्षण के समय तक बाल गोपाल योजना के तहत दुग्ध वितरण नहीं होना पाया गया, उन्होंने प्रधानध्यापक को प्रार्थना सभा के ठीक बाद विद्यार्थियों को दुग्ध वितरण कराये जाने के निर्देश दिये।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.