संसद के मानसून सत्र शुरू होने से पहले मीडिया से अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि मणिपुर की घटना शर्मसार कर देने वाली है. इस घटना से 140 करोड़ देशवासी शर्मसार हुए हैं. इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि महिलाओं की रक्षा के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे. मणिपुर घटना के दोषिय़ों को नहीं छोड़ा जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मणिपुर की घटना पर सियासत ना की जाए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘मेरा ह्रदय क्रोध से भरा हुआ है, पीड़ा से भरा हुआ है. मणिपुर की जो घटना सामने आई है, किसी भी सभ्य समाज के लिए ये शर्मसार करने वाली घटना है. पाप करने वाले, गुनाह करने वाले, कितने हैं, कौन हैं, वो अपनी जगह पर हैं, लेकिन बेइज्जती पूरे देश की हो रही है.’ पीएम मोदी ने कहा, ‘140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है. मैं सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वे अपने राज्य में कानून व्यवस्थाओं को और मजबूत करे. खासतौर से हमारी माताओं और बहनों के लिए. कठोर से कठोर कदम उठाएं.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘घटना चाहे राजस्थान की हो, घटना चाहे छत्तीसगढ़ की हो, घटना चाहे मणिपुर की हो, इस देश में हिंदुस्तान के किसी भी कोने में, किसी की भी राज्य सरकार में राजनीति, वाद-विवाद से ऊपर उठकर के कानून महत्वाएं, नारी का सम्मान है और मैं देशवासियों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा. कानून अपनी पूरी सख्ती से एक के बाद एक कदम उठाएगा. मणिपुर की इन बेटियों के साथ जो हुआ है, इसको कभी माफ नहीं किया जा सकता है.’
बता दें कि मणिपुर की घटना को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह से बातचीत की और मामले की जानकारी ली. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले पर स्वतः संज्ञान लिया है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.