Download App Now Register Now

सीमा हैदर पाकिस्तान जाएगी या फिर भारत में चलेगा केस? UP ATS की पूछताछ पूरी, जानिए अब आगे क्या होगा

पाकिस्तान के कराची से यूपी के नोएडा पहुंची सीमा गुलाम हैदर से यूपी ATS की तीन दिन तक चली पूछताछ पूरी हो चुकी है. ,पूछताछ के दौरान ATS को कई अहम जानकारी हाथ लगी है. अब यूपी ATS अपनी रिपोर्ट गृह विभाग को सौंपेगी, जिसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. सूत्रों के अनुसार सीमा हैदर को पाकिस्तान डिपोर्ट किया जा सकता है. हालांकि इस पर फैसला लेने से पहले सरकार को कोर्टसे अनुमति लेनी होगी, क्योंकि सीमा हैदर और उसके चार बच्चों पर भारत में अवैध तरीके से प्रवेश करने का केस दर्ज है और वह जमानत पर है.

इस मामले में स्पेशल डीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि सीमा हैदर ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था. उनके खिलाफ नोएडा के रबूपुरा थाने में 4 जुलाई को मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में विधिक कार्रवाई प्रचलित है. मामले में यूपी ATS भी जांच कर रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

UP ATS की पूछताछ में जो बात निकलकर सामने आई है उसमे यह पता चला है कि सीमा हैदर पाकिस्तान में अपना घर बेच कर प्रेमी सचिन मीणा के पास नोएडा आई थी. 4 जुलाई 2023 को नोएडा पुलिस ने सीमा गुलाम हैदर को विदेशी अधिनियम और अपराधिक साजिश के तहत गिरफ्तार किया था.
सन 2020 में पब्जी ऑनलाइन गेम के जरिए से सचिन मीणा के संपर्क में सीमा हैदर आई थी. दोस्ती बढ़ने पर दोनों व्हाट्सएप पर बात करते थे. 10 मार्च 2023 को सीमा हैदर नेपाल आई थी. सचिन मीणा भी 10 मार्च को भारत से नेपाल पहुंचा था. 10 मार्च 2023 से 17 मार्च तक नेपाल के काठमांडू में सीमा और सचिन साथ रहे. 17 मार्च को सीमा पाकिस्तान चली गई. इसके बाद 11 मई को अपने चारों बच्चों को लेकर सीमा हैदर पाकिस्तान से काठमांडू नेपाल होते हुए गैरकानूनी तरीके से 13 मई को भारत आ गई.

13 मई से ही सीमा हैदर सचिन मीणा के साथ नोएडा के रबूपुरा में किराए के मकान में रहने लगी. जानकारी मिलने पर रबूपुरा पुलिस ने सचिन मीणा ,सीमा गुलाम हैदर ,सचिन के पिता नेत्रपाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा। तीनों आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. पूछताछ में सीमा हैदर ने बताया कि उसका पति 2019 से सऊदी अरब में नौकरी कर रहा है. सीमा का पति घर खर्च के लिए हर महीने 70- 80 हज़ार रुपए सऊदी से भेजता था. घर खर्च के बाद हर महीने 20 से 25 हज़ार रुपए सीमा बचाती थी. सीमा ने अपने गांव में 10 हज़ार रुपए की 20 महीने के लिए दो कमेटी भी डाली थी. दोनों कमेटी खुलने पर उसके पास दो लाख रुपए जमा हो गए थे. कमेटी और बचत के पैसे से सीमा हैदर ने 12 लाख रुपए में एक मकान खरीदा था. तीन महीने बाद ही सीमा ने 12 लाख रुपए में वो मकान बेच दिया था. उसने बताया कि सचिन के पास भारत आने के लिए सीमा हैदर ने अपना मकान बेच डाला.

सीमा हैदर पहली बार 10 मार्च 2023 को टूरिस्ट वीजा पर कराची एयरपोर्ट से शारजाह एयरपोर्ट और वहां से काठमांडू पहुंची थी. सीमा हैदर 17 मार्च को इसी रूट से नेपाल से वापस कराची गई थी. 8 मार्च 2023 को सचिन मीणा नोएडा से गोरखपुर पहुंचा, 9 मार्च को सचिन गोरखपुर से सोनौली बॉर्डर के जरिए काठमांडू नेपाल पहुंचा था. 10 मार्च से 17 मार्च तक सचिन और सीमा न्यू विनायक होटल काठमांडू में साथ रहे. सीमा हैदर दूसरी बार 10 मई को 15 दिन के टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ काठमांडू पहुंची थी. वहां से पब्लिक ट्रांसपोर्ट वैन में बैठकर बच्चों के साथ पोखरा नेपाल पहुंची. 12 मई 2023 की सुबह पोखरा नेपाल से बस पकड़कर रूपनदेही खुनवा बॉर्डर जिला सिद्धार्थनगर यूपी पहुंची थी. सिद्धार्थ नगर से लखनऊ, आगरा होते हुए 13 मार्च को नोएडा पहुंची। उसके बाद से ही सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ नोएडा के रबूपुरा नोएडा के किराए के मकान में रहती थी. सीमा हैदर से दो वीडियो कैसेट, 4 मोबाइल फोन, 5 पाकिस्तानी पासपोर्ट एक अधूरे नाम पते का पासपोर्ट बरामद किया गया है. भारत में गैर कानूनी रूप से प्रवेश करने के मामले में सीमा हैदर और उसके चार बच्चों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |