कर्नाटक में आचार्य काम कुमार नंदी की हत्या के विरोध में सकल जैन समाज राजस्थान बंद के आह्वान पर आज जहाजपुर नगर के भी सभी प्रतिष्ठान बंद रहे। एक बजे नौ चौक से जैन समाज के लोगों द्वारा मौन जुलूस निकाल उपखण्ड अधिकारी को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। समाज के प्रवक्ता नवीन जैन ने बताया कि 20 जुलाई सुबह 1 बजे सभी लोग नौ चौक में एकत्रित होकर और काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकालते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचें, जहां पर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
जैन समाज द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि महान विद्वान् तपस्वी गुरुदेव आचार्य श्री काम कुमार नंदी जी महाराज ने चिक्कोडी जिले के हीरेखोडी ग्रामीण क्षेत्र में एक गुरूकुल पार्श्वनाथ जैन आश्रम की स्थापना की थी जिसके माध्यम से वे लगभग 15 सालों से माध्यम से शिक्षा का प्रसार कर ग्रामीणों के विकास एवं उत्थान का महान कार्य कर रहे थे। इस हेतु वह निकट के नंदी पर्वत आश्रम पर निवास भी कर रहे थे। जैसा कि आपको ज्ञात हैं 6-7 जुलाई को कुछ शैतानों के जबरन आश्रम में घुसकर उनसे मारपीट की, करंट लगाकर भीषण यातनाएं दी और फिर क्रूरतापूर्वक उनके शरीर के टुकडे टुकडे कर बर्बरता की सारी सीमाएं लांघ दी। स्वतंत्र भारत के इस सबसे जघन्य हत्याकांड ने कर्नाटक के गौरवशाली इतिहास पर एक काला धब्बा लगा दिया है। सम्पूर्ण विश्व का जैन समाज व हिन्दू सर्व समाज इस अविश्वसनीय बर्बर घटना से बेहद दुखी होकर सदमें में है और आक्रोशित भी है कि कैसे अपने पूज्य साधुओं की सुरक्षा कर सकें।
स्पेशल पुलिस टास्क फोर्सके माध्यम से गंभीरता से जांच कराकर सभी अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करवाया जाये। अपराधियों के खिलाफ सरकार 5-6 सप्ताह के अंदर चार्ज शीट दाखिल करे फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से अपराधियों पर मुकदमा चलवाकर उन्हें शीघ्र मृत्युदण्ड की सजा दिलाई जावे। सम्पूर्ण घटनाक्रम की CBI जाँच करायी जाएँ। सिर्फ कर्नाटक या महाराष्ट्र में ही नहीं अपितु सम्पूर्ण देश में यह अध्यादेश लागू किया जावें के सम्पूर्ण देश जहां कही दिगम्बर/ श्वेताम्बर जैन साधु व कोई भी हिन्दू संत विचरण करे उनकी मजबूत सुरक्षा की व्यवस्था पुलिस प्रशासन द्वारा कराई जावो आपसे निवेदन है कि हमारा यह निवेदन आप द्वारा देश के प्रधान मंत्री एवं राष्ट्रपति तक पहुंचाया जाए एवं उपरोक्त संबंध में हमें पूर्ण जानकारी दी जाए। इस दौरान बीज निगम अध्यक्ष एवं मंत्री धीरज गुर्जर, नगर पालिका चेयरमैन नरेश मीणा, भाजपा नेता कैप्टन मुकेश सिंह शक्तावत, भरत सिंह परासोली, ताराचंद बंब, प्रकाश जैन, पदम चंद छाबड़ा, महावीर प्रसाद जैन, अनिल जैन, ज्ञानेंद्र जैन, राजेन्द्र जैन, नवयुवक मंडल आम चोखला, महिला मंडल आम चोखला के पदाधिकारियों सहित समाज के अन्य लोग मौजूद थे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.