दबलाना कस्बे के चौमुखा बाजार में स्थित चारभुजानाथ प्रधान मंदिर के ताले तोड़कर अज्ञात चोर बुधवार देर रात प्रतिमाओं के चांदी के जेवरात चुरा कर फरार हो गए । मंदिर के पुजारी चेतन पाराशर ने बताया कि बुधवार रात 8 बजे कपाट बंद कर ताले लगा कर के गया था । गुरुवार अलसुबह सेवा पूजा करने आया तो दोनों दरवाजों के किवाड़ो के लोहे के औजार से ताले टूटे हुए मिले। मंदिर के मुख्य छोटे दरवाजे के किवाड़ को हटा करके अज्ञात चोरों ने मंदिर में दीवार के सहारे खड़ा किया था । किवाड़ की कुंडी टूटी हुई थी। जिसकी सूचना उपसरपंच सुरेंद्र गौतम एवं कस्बा वासियों को सूचना देने पर उपसरपंच गौतम एवं कई श्रद्धालु मंदिर पर पहुंचे । लोगों की मौजूदगी में मंदिर में घुसकर देखा तो प्रतिमाओं के गहने गायब मिलने के साथ ही पोशाके भी बिखरी पड़ी हुई मिली। जिसकी सूचना उपसरपंच गौतम ने थाना अधिकारी रमेश चंद्र मेरोठा को दी। सूचना पर थानाधिकारी मेंरोठा, एसआई महावीर सिंह, हेड कांस्टेबल भंवर सिंह शक्तावत, कांस्टेबल राजेंद्र चौधरी, प्रमोद गुर्जर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने नक्शा मौका देख कर पुजारी से चोरी हुए सामानों के बारे में जानकारी ली। जिस पर पुजारी ने चारभुजा भगवान का 250 ग्राम का चांदी का छत्र, 300 ग्राम चांदी का मुकुट, 200 ग्राम चांदी के दो पायजेब, सौ सौ ग्राम के गदा और पद्म, चांदी की ही बांसुरी, राधाजी का 100 ग्राम का चांदी का मुकुट ,कृष्ण भगवान का भी 100 ग्राम का चांदी का मुकुट चोरी होना बताया। पुजारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू की। थानाधिकारी रमेश चंद मेरोठा ने बताया कि जल्द ही चोरों का पता लगाया जाएगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.