कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा के 65 वे जन्मदिवस पर केएम वाटिका सहित क्षेत्र में अनेक स्थानों पर पच्चीस हजार से अधिक पौधे लगा कर वृक्षारोपण किया। मंत्री मीणा ने कहा कि प्रकृति को प्रसन्न रखने, पर्यावरण को शुद्ध रखने और ताजी हवा खाने के लिए वृक्षारोपण बहुत ही जरूरी है। इस अवसर पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने मंत्री मीणा को माला, साफा व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की मंत्री मीणा ने जन्म दिवस हरा भरा दौसा को समर्पित किया था, केम वाटिका में आमजन, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने इक्कीस हजार से अधिक पौधे लगाऐ वहीं अनेक सरकारी संस्थाओं व ग्राम पंचायतों में मंत्री मीणा के जन्मदिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गये। मंत्री मीणा ने पौधारोपण कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया आमजन से कहा कि अपने लिए एक पौधा अवश्य लगाएं, वर्तमान दौर में जहां पर्यावरण असंतुलन की स्थिति बनी हुई है, शुद्ध ऑक्सीजन मिलना भी दुर्लभ है, यही कारण है कि कोरोना जैसी गंभीर बीमारी ने अनेक लोगों की जान ली थी,इन सबसे बचाव का एक ही माध्यम है अधिक से अधिक पेड़ लगाएं, मंत्री मीणा ने इस अवसर पर कहा कि क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित हुए हैं, शिक्षा, चिकित्सा,सड़क, पेयजल, प्रशासनिक इकाइयों की स्थापना आदि में चहुमुखी विकास किया है, विकास कार्यों के साथ -साथ क्षेत्र में सामाजिक सरोकारों के कार्य भी जैसे ग्रीन फुल दौसा, शैक्षिक उड़ान, आदि चल रहे हैं, आप लोग बड़ी संख्या में जन्मदिवस कि शुभकामनाएं प्रेषित करने आए सभी का आभार प्रकट करता हूं, आशा करता हूं आपका यह सहयोग सदैव मेरे प्रति बना रहेगा। इस अवसर पर केएम वाटिका में अपनी पत्नी सहित समर्थको के साथ केक काटा। मौजूद हजारो की संख्या में आये कांग्रेस कार्यकर्ताओ व समर्थको का आभार जताया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.