कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा ने आज दोसा नगर परिषद क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक सड़कों का लोर्कापण किया और जनता को समर्पित किया ।आज मंत्री मीणा का जन्मदिन होने के चलते उन्होंने कहा कि हर वर्ष 20 जुलाई को मेरे जन्मदिन को हरित दोसा के नाम से मनाया जाता है ।इस बार हम पौधारोपण कर पर्यावरण को समर्पित करते हैं और आज हमारे जन्मदिन के अवसर पर दोसा में विधानसभा क्षेत्र में करीब 20 से 25000 पेड़ पौधे लगाए जा रहे हैं। जिस प्रकार से पेड़ पौधे में ऑक्सीजन देते हैं तो हमारा भी दायित्व है कि पेड़ पौधे लगाकर उनको भी हम ऑक्सीजन प्रदान कर जीवन दे।इससे हमारा पर्यावरण वातावरण भी संतुलित होगा आज हमने विकास कार्यों के चलते आधा दर्जन से अधिक सड़कों का लोकार्पण किया है मेरा मानना है कि दोसा विकास पर हमेशा अग्रणीय बना रहे। शिक्षा के क्षेत्र में आगे रहे इसी को लेकर हमारा पूरा फोकस शिक्षा, विकास और पर्यावरण पर है। आज कई सड़कों का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया है इस अवसर पर मंत्री मुरारी लाल मीणा ने कहा कि मेरा व्यक्तिगत विचार है कि प्रत्येक मकान के आगे 2 पौधे जरूर लगने चाहिए और जिस मकान के आगे पौधे लगाए जाएं उसी को ही बिजली का कनेक्शन दिया जाना चाहिए । इससे पर्यावरण को संतुलित कर सकेंगे क्षेत्र भी हरा भरा रहेगा । मैं तो सभी लोगों से कहता हूं कि अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर वातावरण को संतुलित करें दोसा के वासी भाईचारा अमन चैन के साथ मिलजुल कर रहे। यह मेरे जन्मदिन पर जनता यही संदेश देना चाहता हूं। इस अवसर पर नगर परिषद के सभापति ममता चौधरी, उपसभापति कल्पना जैमन ,पंचायत समिति प्रधान पहलाद रोड़ा,मानगंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौधरी सहित कई पार्षद जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.