परिवादी रमेश चन्द पिता सियाराम जाति मीणा ग्राम अन्तापाडा तहसील व थाना लक्ष्मणगढ़ जिला अलवर हाल कानि० चालक 448 थाना बान्दीकुई दौसा ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आश्य की पेश की मेरी फैसबुक पर एक बोलेरो गाडी ZLX2WD रंग सफेद न० आरजे 14 युई 4325 को विज्ञापन देखा तो विज्ञापन पर दिये गये मोबाईल न० 7063116097 पर सम्पर्क कर पुछा तो बताया की में शकर लाल शर्मा हु तथा मैं आर्मी में नौकरी करता हु मेरा तबादला इन्दौर से जम्मू हो गया है मैं वहा गाडी नही रख सकता इसलीए मेरी गांडी बोलेरो को बेच रहा हु तथा कीमत 240000 रूपये बताई उसने मुझे वाटसऐप पर वाहन के कागजात व वाहन की फोटो भेज दी। वाहन डिलेवरी रजिस्टेशन के नाम से व अन्य बहाने बनाकर कुल 70000 रूपये का ट्रांजेक्सन करवा लिया आदि पर मुकदमा नम्बर 05/23 धारा 420 भादस व 66डी आईएक्ट मे दर्ज कर त्वरित कार्यवाही कर तकनीकी आधार पर अनुसंधान करते हुये जिला स्पेशल टीम व साइबर सैल की सहायता से अभियोग हाजा के मुख्य आरोपी मुफीद उर्फ जुम्मा पुत्र श्री महजर जाति मेव मुसलमान उम्र 27 साल निवासी खैचातान थाना जुरहरा जिला भरतपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से साइबर ठगी में उपयोग में लिया गया मोबाइल फोन व 70000 रूपये बरामद के सफलता हासिल की गई। मुलजिम को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया। पुलिस इ बताया कि फेसबुक व OLX पर फर्जी आईडी बनाकर टैक्टर कार व अन्य वाहन बेचने की वाहन की फोटो सहित एड डालते है जैसे ही एड देखकर कोई व्यक्ति संपर्क करता है उससे अन्य व्यक्तियो के नाम से जारी करवायी हुई मोबाइल सिम जो अधिकतर अन्य राज्यों की होती है से बातचीत शुरू करते है व एडवांस मे ट्रांसपोर्ट के खर्चे व एडवांस के नाम पर अवैध रूप से बने फर्जी बैंक खातो मे पैसे डलवा लेते है बाद मे एटीएम से रुपये डलवा लेते है. रूपये मिलने के बाद घटना में प्रयुक्त सीम कार्ड व मोबाइल फोन को बदल लेते हैं या बाद मे नष्ट कर देते हैं ।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.