मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में प्रदेश में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. इस बीच, MP के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इंटरव्यू में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज ने हताशा में लाडली बहना योजना लॉन्च की है, ताकि चुनाव से ठीक पहले महिलाओं को नकदी देकर उन्हें लुभाया जा सके. कमलनाथ ने आगे कहा कि हालांकि महिलाएं अब यह जान गई हैं कि वह (सीएम शिवराज) सत्ता से बाहर होने जा रहे हैं. अपने भोपाल आवास पर दिए खास इंटरव्यू में कमलनाथ ने बताया कि उन्होंने मतदाताओं से 5 वादे किए हैं, जिनमें महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपये का अनुदान देना शामिल है, क्योंकि उन्हें लगता है कि महिलाओं को ज्यादा सहयोग और समर्थन की जरूरत है.
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस बयान का भी जिक्र किया जिनमें उन्होंने मुफ्त सुविधाएं देने वाली योजनाओं को रेवड़ी बांटने की संज्ञा दी है. एमपी के पूर्व सीएम ने कहा कि जब भाजपा ऐसा करती है तो वे इसी तरह की बात नहीं कहते हैं. पीएम मोदी के अपराजेय होने की बात पर कमलनाथ ने कहा कि वे लोग इंदिरा गांधी के बारे में भी ऐसी ही बातें करते थे, लेकिन वह अपना चुनाव भी हार गई थीं.
मध्य प्रदेश में इस बार होने वाले चुनाव में महिलाओं के वोट को लेकर खींचतान जैसे हालात बने हुए हैं. कमलनाथ ने सत्ता में आने पर महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह देने का वादा किया है. साथ ही उन्होंने 500 रुपये में गैस सिलेंडर और 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का भी वादा किया है. दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी लाडली बहना योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत सवा करोड़ महिलाओं के खातों में 1000 रुपया प्रति माह ट्रांसफर किया जा रहा है. उन्होंने इसे चरणबद्ध तरीके से बढ़ाकर 3000 रुपये प्रति महीना करने का वादा किया है. कमलनाथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस जवाब के बारे में क्या सोचते हैं?
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.