यूपी के मुरादाबाद जिले में गुरुवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां तेज रफ्तार डीसीएम कैंटर चालक ने सड़क किनारे खड़े चौके भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ट्रक में सवार चार लोगो की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है.
जानकारी अनुसार, मुरादाबाद के थाना मैनाठेर इलाके के ग्राम बघा के पास चौकों से भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली खराब हो गई थी. ट्रैक्टर चालक ट्रॉली को साइड में लगाकर मकैनिक को लेने चला गया था. इसी दौरान आगरा से जूते भरकर मुरादाबाद आ रहे डीसीएम कैंटर के चालक ने लापरवाही से ट्रक चलाते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में कैंटर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और कैंटर में सवारी के रूप में बैठे हुए 5 लोग व चालक हादसे का शिकार हो गए. हादसे में सवारी के रूप में ट्रक में बैठे चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई.
.
ट्रक के घायल चालक और एक अन्य घायल यात्री को ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसे के बाद मुरादाबाद-आगरा स्टेट हाईवे पर जाम लग गया. हादसे की सूचना पर आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर क्षतिग्रस्त वाहनों में फंसे हुए चारों शवों को बाहर निकलवा कर उन्हे पोस्टमार्टम के लिए मुरादाबाद भेजा है. हादसे के बाद क्षतिग्रस्त हुई ट्रैक्टर ट्रॉली और डीसीएम कैंटर को सड़क से हटाकर यातायात शुरू कराया गया है. हादसे में मारे गए लोगो के पास से मिले पहचान पत्र और मोबाइल फोन से उनके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है. हादसे के बाद पूरा इलाका शोक में डूब गया है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.