क्षेत्र में इन दिनों शराब माफिया बेखोफ नजर आ रहे हैं, उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत चतरपुरा में अवैध शराब के खोखे के संचालन को लेकर गुरुवार को दर्जनों ग्रामीण व महिलाओं ने उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम सुनील कुमार को ज्ञापन सौपा | ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत चतरपुरा में स्थित ढाणी परशुराम वाली, टीबा वाली, शहीदों/ शेरू वाली ढाणी में कालूराम कीर द्वारा प्रशासन की मिलीभगत से मंदिर और बच्चो की स्कुल के पास परचून की दुकान की आड़ में अवैध रूप से देशी व अंग्रेजी शराब बेचीं जा रही है | जहाँ पर यह शराब का खोखा धडल्ले से चल रहा है, वहां पर दिन-रात शराबिंयो का जमावड़ा रहता है | जिससे मंदिर, स्कूल के छात्र- छात्राओं, गांव की बहिन बेटी व सभ्य लोगों को आने-जाने में भारी समस्या का सामना करना पड़ता है, साथ ही हमेशा लड़ाई- झगड़े की आशंका बनी रहती है | जो कि ग्रामीण महिलाओं का आवागमन का मुख्य रास्ता है | ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा की अवैध रूप से संचालित खोखे को जल्द नही हटाया गया तो आन्दोलन किया जायेगा | इस मौके पर सोनू मेहरा, गिर्राज, अमर सिंह, आंची देवी, रामचंद्र मेहरा, मदन लाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे |
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.