बूंदी मुख्य मार्ग पर अरनेठा गांव में लंबे समय से हो रहे अवैध अतिक्रमण के चलते गांव का पानी मुख्य सड़क पर भरने से राहगीरों को आवाजाही में काफ़ी परेशानी हो रही थी वाहन चालक आए दिन पानी भरे गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे थे!
न्यूज़ पेपरों में कई बार खबरें प्रकाशित होने के बाद आखिरकार प्रशासन हरकत में आया और अरनेठा के झोपड़ों से लेकर विमल गुर्जर के मकान तक उत्तर से दक्षिण करीब 1:25 किमी अतिक्रमण हटाकर पानी निकासी हेतु जेसीबी के द्वारा नाली खुदाई करवाई गई!
कनिष्ठ अभियंता ओपी गुर्जर ने बताया कि पैच वर्क के लिए टेंडर खुल गए हैं बरसाती मौसम निकलने के बाद जल्द पैच वर्क करवा कर सड़कों की मरम्मत करवाई जाएगी
अतिक्रमण हटाने के दौरान करवर नायब तहसीलदार पृथ्वी सिंह , पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट कनिष्ठ अभियंता ओपी गुर्जर, आंतरदा हल्का पटवारी गज्जू मीणा, करवर थाना एस आई रजनीश कुमार, के नेतृत्व में मय पुलिस जाब्ता मौजूद रहे!
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.