दबलाना कस्बे के श्री चारभुजा नाथ मंदिर में बुधवार देर रात को अज्ञात चोर चांदी के छत्र ,मुकुट, पायजेब सहित अन्य चांदी से बने जेवर चुरा कर ले गए थे। उक्त घटना की रिपोर्ट पुजारी चेतन पाराशर ने गुरुवार सुबह पुलिस थाने में दी। जिस पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर नक्शा मौका देखा। दबलाना थाना अधिकारी रमेश चंद मेरोठा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संदिग्धों की धरपकड़ कर कड़ी पूछताछ के साथ ही जांच शुरू कर दी। शुक्रवार सुबह जांच को आगे बढ़ाते हुए राजस्थान पुलिस इन्वेस्टिगेशन यूनिट बूंदी शाखा प्रभारी एएसआई घनश्याम कुमावत, हेड कांस्टेबल रामचरण नागर, कांस्टेबल देव प्रकाश गुर्जर घटनास्थल श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर पहुंचे। जहां पर शाखा प्रभारी कुमावत एवं हेड कांस्टेबल नागर ने मंदिर के मुख्य दरवाजे, चारभुजा नाथ भगवान की मूर्ति, दान पेटी सहित कई अलग-अलग जगहों से फिंगरप्रिंट लिए। करीब आधे घंटे तक फिंगरप्रिंट लेने की कार्रवाई चली। साथ ही घटनास्थल की बारीकी से छानबीन कर राजस्थान पुलिस इन्वेस्टिगेशन यूनिट बूंदी के लिए रवाना हुई। उक्त कार्रवाई के दौरान दबलाना थाना एएसआई महावीर सिंह, उपसरपंच सुरेंद्र गौतम, मंदिर पुजारी चेतन पाराशर, केसरी लाल नागर, राजेंद्र गुर्जर मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.