दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय पर जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान आक्रोशित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने DDU VC और प्रॉक्टर की जमकर पिटाई की. इसके साथ ही ABVP कार्यकर्ताओं ने कुलपति के चेंबर में भी तोड़फोड़ की, जबकि बीच-बचाव के दौरान पुलिस से भी छात्रों ने मारपीट की. हालांकि बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर आक्रोशित छात्रों को खदेड़ा. वहीं मौके पर पहुंचे एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई पूरे प्रकरण को लेकर विश्वविद्यालय कुलपति और छात्रों के बीच हुए बवाल की जानकारी ली. एसपी सिटी ने बताया है कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर मे बड़ा बवाल हो गया. ABVP के कार्यकर्ताओं ने कुलपति और प्रॉक्टर की जमकर पिटाई कर दी. कई दिनों से धरने पर बैठे ABVP के कार्यकर्ताओं का गुस्सा शुक्रवार दोपहर बाद फूट गया. कार्यकर्ताओं ने कुलसचिव को बुरी तरह पीटा. इसके अलावा बीच बचाव करने आए DSW और कुछ प्रोफेसरों को भी कार्यकर्ताओं ने बुरी तरह पीट दिया.
वहीं, इस घटना को लेकर यूनिवर्सिटी कैंपस में हंगामा खड़ा हो गया. ABVP कार्यकर्ताओं ने कुलपति कक्ष में घुसकर तोड़फोड़ भी की. दरवाजा उखाड़कर फेंक दिया गया. सूचना पाते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. कार्यकर्ताओं ने पुलिस से भी मारपीट की. इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर कार्यकर्ताओं को खदेड़ा. साथ ही कुछ कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया है.
शुक्रवार की सुबह से ही ABVP कार्यकर्ता यूनिवर्सिटी गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे. कार्यकर्ता दोपहर बाद तक कुलपति का इंतजार करते रहे, लेकिन 3 बजे तक कुलपति बाहर नहीं निकले. जिसके बाद नाराज कार्यकर्ता कुलपति कक्ष में पहुंच गए. इस दौरान पुलिस अपनी सुरक्षा में कुलपति को बाहर निकाल रही थी, कि तभी कार्यकर्ताओं ने हमला बोल दिया. कुलपति को पीटने के साथ ही बीच- बचाव कर रहे पुलिसकर्मियों से भी कार्यकर्ताओं ने जमकर मारपीट की. इतना ही नहीं, ABVP कार्यकर्ताओं ने गमले फेंककर कुलपति और कुलसचिव को मारा. कार्यकर्ताओं ने कुलसचिव को बुरी तरह पीट दिया. कुलपति कक्ष में तोड़फोड़ कर दरवाजे को उखाड़ दिया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन में जुटी है. घटना को लेकर अफरातफरी का माहौल है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.