मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 21 जुलाई को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जन आक्रोश रैली को संबोधित किया था. उन्होंने रैली में बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बेरोजगारी किसानों की आय से लेकर प्रदेश के कई मुद्दों पर सरकार को घेरा. अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 22 जुलाई को प्रियंका गांधी पर जवाबी हमला बोला है. उन्होंने प्रियंका के झूठ बोलने पर आश्चर्य जताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रियंका को भर्ती के मामले में झूठ नहीं बोलना चाहिए था. इसी साल 55,000 सरकारी नौकरियों में भर्ती हुई है. स्वरोजगार के माध्यम से भी युवाओं को रोजगार दिया गया. अब मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना आ रही है. इसमें काम सीखने के बदले बच्चों को 8000 रुपये महीना दिए जाएंगे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 18 साल पहले गड्ढों में सड़कें थीं. हमने 4 लाख 11 हजार किमी सड़कें बनवाईं. 2900 मेगावाट के स्थान पर हमने 28,000 मेगावाट बिजली दी. 47 लाख हेक्टेयर जमीन में सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था की. सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश तेजी से आगे बढ़ा है. हमने 50% निकाय चुनाव में महिलाओं को आरक्षण दिया. कांग्रेस ने सभी योजनाएं बंद कर दीं. हमने दोबारा चालू किया. किसानों को कांग्रेस के जमाने में 18% ब्याज पर कर्जा मिलता था, हमने 0% ब्याज पर कर्जा दिया. प्रियंका गांधी कहती हैं कि 27 रुपये रोज किसानों की आमदनी है, मैं कहना चाहता हूं कि 6000 प्रधानमंत्री जी दे रहे हैं और मैं भी किसानों को 6000 रुपये दे रहा हूं. ऐसे धड़ल्ले से झूठ बोलती हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना में मैं उन बेटियों और बहनों को भी सम्मिलित करूंगा, जिनकी आयु 21 से लेकर 23 वर्ष है. हमारी वे बहनें भी सम्मिलित होंगी, जो फोर व्हीलर के मापदंड के कारण शामिल नहीं हो पा रही थीं. इन बहनों के पास ट्रैक्टर तो था, लेकिन जमीन 5 एकड़ से कम थी. हमने तय किया है कि उन्हें भी लाड़ली बहना योजना में शामिल किया जाएगा. 25 जुलाई से इनके आवेदन भरे जाने हैं. आज अपनी इन्हीं बेटियों के साथ वृक्षारोपण किया है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सितंबर से इनके खाते में भी राशि आना शुरू हो जाएगी. ये बहनों का सम्मना बढ़ाने की योजना है. बेटियों के आत्मसम्मान बढ़ाने की योजना है. 10 अगस्त को रीवा से लाड़ली बहना योजना की राशि गावों-शहरों में रहने वाली सभी बहनों के खाते में डाल दी जाएगी. 21 से 23 साल तक की बहनों और बेटियों के रजिस्ट्रेशन का काम भी इसी माह से शुरू हो जाएगा. 25 जुलाई से अलग-अलग स्थानों से 5 यात्राएं प्रारंभ होंगी. ये सब अलग-अलग गावों से गांव की मिट्टी और नदी का जल लेकर सागर पहुंचेंगी. 12 अगस्त को संत भगवंत रविदास जी के मंदिर के निर्माण का शिलान्यास होगा.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.