Download App Now Register Now

सीमा हैदर ने भारत में घुसने के लिए कदम-कदम पर लिया झूठ का सहारा, नेपाल के बस वालों को भी धोखे में रखा

भारत में अवैध ढंग से घुसी पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर (Seema Haider) को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. पता चला है कि सीमा ने पाकिस्तान से नेपाल होते हुए भारत में दाखिल होने के लिए जगह-जगह पर झूठ का सहारा लिया. एक ओर जहां नेपाल के काठमाडूं स्थित होटल न्यू विनायक में सीमा और उसके प्रेमी सचिन ने अपना गलत नाम-पता दर्ज कराया था, वहीं अब पता चला है कि सीमा जिस बस पर सवार होकर 12 मई को भारत में दाखिल हुई, उसके मैनेजर को भी अपनी गलत पहचान बताकर धोखे में रखा.

सृष्टि बस सर्विस के मैनेजर प्रसन्ना गौतम ने बताया कि सीमा ने वहां खुद को भारतीय नागरिक बताते हुए अपना नाम मीना बताया था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सीमा हैदर नेपाल की राजधानी काठमांडू होते हुए पोखरा पहुंची और रात किसी होटल में बिताकर सुबह वह सृष्टि बस सर्विस के दफ्तर में पहुंची थी. इस दौरान उसने बस सर्विस के मैनेजर गौतम से लोकेशन मांग ली और पूरी जानकारी लेकर अगली सुबह तकरीबन साढ़े 6 बजे पोखरा के जीरो माइल इलाके में बने सृष्टि बस सर्विस के दफ्तर पहुंच गई.

सृष्टि बस सर्विस के मैनेजर प्रसन्ना गौतम के मुताबिक, सीमा हैदर से जब बस स्टाफ ने पूछा था कि क्या उसके पास आईडी है तो उसने खुद को इंडियन बताते हुए आईडी होने की जानकारी दी थी और बस में बैठ गई. गौतम बताते हैं, ‘सीमा ने 11 मई को उनके दफ्तर में संपर्क किया था. यहां उसने अपना नाम मीना बताया था. वह 12 मई को यहां से रवाना हुई और उसके साथ 4 बच्चे भी थे.

गौतम बताते हैं कि सीमा ने 4 सीट बुक करवाई थी. बस स्टाफ सबके नाम की लिस्ट बनाकर रखते हैं. उन्होंने सीमा से भी आईडी के बारे में पूछा था तो उसने बताया था कि उसके पास इंडियन आईडी है और यह कहकर बस में बैठ गई. वह बताते हैं, ‘सुबह 7 बजे की बस थी. हमने उसे कुछ डिस्काउंट भी दिया था, क्योंकि उसके साथ 4 बच्चे थे. उसने यहां पर 12 हजार रुपये दिए थे, बाकी 6 हजार दिल्ली में अपने साथी की मदद से पेमेंट किए थे.’

सीमा हैदर की वॉट्सऐप चैट भी लगी. इस चैट में सीमा हैदर को बस स्टाफ ने गूगल-पे पर  पेमेंट करने के बाद स्क्रीन शॉट्स भेजने की बात लिखी है. इस पर सीमा हैदर ने मीना जी के नाम से सेव किया हुआ नंबर बस सर्विस वाले को भेजा और उसमें लिखा कि ‘भैया आप उनको मैसेज कर दो. सूत्रों के मुताबिक, सीमा ने सचिन का नंबर मीना जी के नाम से सेव किया हुआ था और सीमा के बस टिकट की बाकी पेमेंट सचिन ने की थी.

बस मैनेजर प्रसन्ना गौतम ने बताया कि बस नंबर 9463 सवारियों को लेकर पोखरा होते हुए सिद्धार्थ नगर से भारत-नेपाल बॉर्डर पार करके लखनऊ, आगरा होते हुए दिल्ली पहुंची थी. उस दिन लगभग 37 लोग बस में सवार थे. वह कहते हैं, ‘बॉर्डर पर चेकिंग होती है, वहां क्या हुआ ये हमें नहीं पता. हम कहते हैं कि सिर्फ नेपाली नागरिक होना चाहिए. उसने हमें इंडियन बताया था. हमारे पास परमिट ही वही (भारतीय और नेपाली नागरिकों को लाने-ले जाने का) होता है.

गौतम ने साथ ही बताया कि उस बस के ड्राइवर राजू अधिकारी इंडिया में है और दिल्ली के सरोजिनी नगर में उनका दफ्तर भी है. अधिकारी बीते 4 दिन से वहीं है, जहां उससे पूछताछ हुई है. वह कहते हैं, ‘हमें नहीं पता कि क्या पूछताछ हो रही है, लेकिन वह भारत में ही है.’

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |