मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर भयमुक्त वातावरण मुहैया कराने के लिए शनिवार को रेपिड एक्शन फोर्स ने हमीरगढ़ मे अति संवेदनशील स्थानों पर परिचितिकरण अभ्यास किया साथ ही साथ स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर मुख्य बाजारों एवं सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील शहर में फ्लैग मार्च किया। R.A.F. के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 83 बटालियन के प्रवीण कुमार सिंह के दिशा निर्देश एवं सहायक कमांडेंट,विनोद कुमार मीणा,आरपीएस योगेश शर्मा हमीरगढ़ पुलिस थाना प्रभारी उपनिरीक्षक भंवरलाल व बी /83 बटालियन की एक प्लाटून आरएएफ के जवानों ने शहर के भीलवाड़ा दरवाजे से होली चौक, सदर बाजार, नया बाजार, मस्जिद चौक होते हुए नई आबादी तक पहुंचे। आरएएफ के सहायक कमांडर ने मस्जिद चौक पर लोगों को सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने व शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील की! थाना प्रभारी उपनिरीक्षक भंवर लाल चौधरी ने बताया कि आगामी त्योहारों को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है। ये फ्लैग मार्च उन लोगों के लिए कड़ी चेतावनी है, जो सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की फिराक में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की नई परंपरा की शुरुआत नहीं होने दी जाएगी। जो भी शांति भंग अथवा माहौल को खराब करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने कई संदिग्ध वाहनों की भी चेकिंग की व बी /83 एवं पुलिस थाना हमीरगढ़ अन्य अधीनस्थ अधिकारीगण अन्य कर्मियों ने भाग लिया ।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.