दौसा के कलेक्ट्रेट चौराहे पर बेकाबू ट्रेलर ने दो बाइक व एक ई रिक्शा को मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी की बाइक और इ रिक्शा के परखच्चे उड़ गये। इस दर्दनाक हादसे में एक की हुई मौत हो गई व 2 घायल हो गए जिन्हे दोसा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना व पुलिस सदर थाना पुलिस ने घायलों को दोसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनका उपचार जारी है। मृतक के शव को दोसा जिला अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया गया है। जहाँ पर परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। दोसा कोतवाल लालसिंह यादव ने बताया कि सिकंदरा से जयपुर की ओर आ रहे हैं बेकाबू ट्रेलर ने दो बाइक व एक ई रिक्शा को टक्कर मार दी i हादसा इतना भीषण था कि बाइक और ई रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और बेकाबू ट्रेलर सामने बने सर्किल पर जाकर घुस गया वही टेलर का चालक मौका पाकर फरार हो गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई इसके लिए अतिरिक्त जाब्ता बुलाकर भीड़ को तितर-बितर किया गया। मौके पर पहुंचे दौसा पुलिस सीईओ कालूराम मीणा प्रशिक्षु श्वेता शर्मा सहित दोसा कोतवाल लाल सिंह यादव सहित भारी जाब्ता तैनात रहा। कोतवाल यादव ने बताया कि एक बेकाबू ट्रेलर ने दो बाइक और एक रिक्शा को टक्कर मार दी इस हादसे में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम विमलेश मिश्रा निवासी यूपी का रहने वाला है वही दो घायल जिसमें रघुवीर पुत्र रामेश्वर सैनी निवासी खड़का व राकेश पुत्र राधा किशन सैनी निवासी जीरोता घायल हो गये जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि गलत साईड में आकर टेलर ने दो बाइक और ई रिक्शा को टक्कर मारी है। ट्रेलर को हटाने के लिए हाइड्रो व चार क्रेन का सहारा लिया जा रहा है। अब नीचे कोई प्रथम दृष्टाता अब और कोई मिलने की सूचना नहीं है। पूरा सर्च कर लिया गया है इस पुरे हादसे में दो घायल हुए हैं और एक की मौत हुई है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.