साइबर सेल व दौसा पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के विभिन्न थाना अंतर्गत मोबाइल गुमशुदगी की दर्ज मामलों में तत्परता दिखाते हुए दौसा जिले के विभिन्न थानों में गुम हुए मोबाइल को बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता में बताएं कि जिले के विभिन्न थाना अंतर्गत गुमशुदगी के 489 मोबाइल को ट्रेस कर उन्हें बरामद किया है और उनके धारकों को वापस लौटाया है। मोबाईल की करीब 75लाख की कीमत आकि जा रहे हैं। एसपी राणा ने बताया कि मेरी पुलिस मेरा अभियान 2 तहत आमजन के गुमशुदा मोबाइल को ट्रेस करके उन्हें बरामद करने के निर्देश दिए थे जिस पर साइबर सेल ने तकनीकी विश्लेषण कर एवं समस्त थानाधिकारी को सहयोग से 75 लाख कीमत के 489 मोबाइल ट्रेस किए हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज सभी को बुलाकर उनको मोबाइल लौटाए गए हैं। यह करीब 2 साल के दरमियान विभिन्न थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर इन मोबाइल को ट्रेस किया गया है और उन्हें बरामद करने में सफलता हासिल की है। वही आज मोबाईल धारको को अपने मोबाइल पाकर चेहरे पर खुशी लौट आई है। उनका कहना है कि हमने तो बिल्कुल ही छोड़ चुके थे कि हमारे मोबाइल भी कभी मिल सकते हैं। लेकिन दोसा पुलिस ने हमारी सोच को गलत साबित करते हुए हमारे मोबाइल बरामद कर हमें सकुशल लौट आया। इसके लिए दोसा पुलिस और पुलिस कप्तान राणा को मोबाइल धारकों ने धन्यवाद दिया आभार जताया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मोबाइल लेने वाले लोगों की पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भीड़ जमा रही।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.