भाजपा की नवनियुक्त प्रदेश मंत्री नीलम गुर्जर चलाना बालाजी मंदिर दर्शन के लिए पहुंची जहाँ भाजपा सैथल मंडल की ओर से जगह-जगह स्वागत व अभिनंदन किया गया. भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ विशन सिंह गुर्जर ने बताया कि ग्राम खुरी कला खुरी खुर्द, बापी, शिवरामपुरा, बासड़ी बाईपास , चलाना बालाजी, बिनावाला, सैथल बाजार, हीरामल बाबा मंदिर, श्याम मंदिर आदि जगह भाजपा कार्यकर्त्ता व ग्रामवासियो द्वारा नव नियुक्त प्रदेश मंत्री व क्षेत्र कि जिला परिषद् सदस्य नीलम गुर्जर का स्वागत किया इस दौरान नीलम गुर्जर ने चलाना बालाजी के दर्शन कर चलाना बालाजी स्थित सामुदायिक भवन के सौंदर्यीकरण व बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए जिला परिषद से स्वीकृत पांच लाख रुपए का स्वीकृति पत्र महंत श्री शंकर दास जी महाराज व सरपंच नंदकिशोर सिंघल को सौंपा और चलाना बालाजी मदिर परिसर के बाहर पौधारोपण का कार्य किया. बासड़ी बाईपास से बिना वाला तक बोरोदा पंचायत वासियों ने बोरोदा आईटी केंद्र से बीनावाला सामुदायिक भवन तक डीजे बजा कर रैली निकालते हुए स्वागत अभिनंदन किया. जहां भी प्रदेश मंत्री नीलम गुर्जर ने जिला परिषद दौसा मद से स्वीकृत सामुदायिक भवन मे टाइल निर्माण कार्य हेतु पांच लाख का स्वीकृति पत्र सरपंच प्रतिनिधि वह ग्राम वासियों को सौंपा. इसके बाद प्रदेश मंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सैथल मुख्य बाजार से गांधी सर्किल होते हुए हीरामन बाबा के मंदिर में दर्शन करने पहुंची. जहा जगह-जगह सैथल वासियों ने नीलम गुर्जर का स्वागत किया. इस दौरान नीलम गुर्जर ने कहा कि सैंथल क्षेत्र का मेरे ऊपर बड़ा ही आशीर्वाद रहा है मैं सदैव क्षेत्र की समस्याओं को समाधान के लिए तत्पर रहती हूं और रहूंगी.अन्य नेता पहले घोषणाएं करते हैं उसके बाद काम करते हैं मैं पहले कार्य स्वीकृत करवा कर उसके बाद सीधे ही स्वीकृति पत्र सोपने में विश्वास रखती हूं इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मी रैला, सैथल मंडल संयोजक रामलाल शर्मा, महामंत्री मदन खुरी, नहनू राम मीणा, सरदार बैरवा, रामजीलाल मैनेजर, खुरी सरपंच बृजमोहन गुर्जर, रामपुरा सरपंच नंदकिशोर सिंघल,कुण्डल मण्डल महामंत्री रामप्रसाद गुर्जर, मनोहर उपाध्याय,सियाराम मीणा झेरा, ईश्वर सिंह राजावत,शम्भू दयाल उदावाला,पूर्व सरपंच सेडुराम मीणा मुकेश बंजारा, जगन सिंह, अनिल बंजारा, नाथूलाल बंजारा, महावीर बंजारा, महेंद्र उदावाला,बूथ अध्यक्ष सैथल सुरेश सोती,कैलाश सैनी, तेजराम महावर,दिनेश मीणा,लकी गुर्जर,बाबूलाल मीणा आदि उपस्थित रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.