मानसूनी सीजन में इन दिनों सांप निकलने की घटनाएं सामने आ रही हैं. सांप और अन्य जीव-जंतु अपने बिलों से बाहर निकल कर रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं. इस कड़ी में शुक्रवार को कोटा पुलिस लाइन में स्थित डिस्पेंसरी के अंदर 4 फीट लंबा ब्लैक कोबरा सांप घुस गया. सुबह जब महिलाकर्मी डिस्पेंसरी के अंदर साफ सफाई कर रही थी, तब कोबरा सांप महिला के पैरों में अचानक गिर गया. कोबरा सांप देखकर महिला घबरा गई और कमरे से बाहर आ गई.
इस दौरान मौजूद लोग भी ब्लैक कोबरा सांप को देखकर दहशत में आ गए. ऐसे में सांप का रेस्क्यू करने के लिए स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को बुलाया गया. इसके बाद उन्होंने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कोबरा सांप का रेस्क्यू किया और वन विभाग के अधिकारियों को सूचना कर सांप को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया. गोविंद शर्मा ने बताया कि डिस्पेंसरी में सफाई करते समय महिलाकर्मी के पैर पर कोबरा गिर गया. गनीमत रही कि कोबरा ने काटा नहीं. महिलाकर्मी डर के कारण बाहर आ गई और इंचार्ज को बताया. मौके पर जाकर देखा तो काले रंग का कोबरा सांप फन फैलाए बैठा था. इसके बाद सूचना मिली और उसे पकड़ने की कोशिश की. कोबरा डॉक्टर रूम में चेयर के पीछे लगे कूलर में जाकर छिप गया. कड़ी मशक्कत कर बाद उसे रेस्क्यू किया और लाडपुरा रेंज के जंगल मे डाइवर्जन चैनल के आगे सुरक्षित छोड़ा गया है.
गोविंद शर्मा ने बताया कि खेत की जमीन पर मकान बनने व बारिश और गर्मी से परेशान होकर सांप अपने बिलों से बाहर आते हैं. इनका पसंदीदा खाना चूहा है. ये चूहे के शिकार के लिए आबादी इलाके में आ रहे हैं. साथ ही कोबरा सांप अपनी मौजूदगी आवाज करके बताता है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.