राजस्थान आदिवासी मीणा महासभा दोसा एवं राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ( इंटक )द्वारा आदिवासियों को न्याय देने व मणिपुर में हो राष्ट्रपति शासन लागू की मांग की है। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस( इंटक) दौसा एवं राष्ट्रीय आदिवासी मीणा महासभा दोसा के संयुक्त तत्वाधान में मणिपुर में निर्वस्त्र महिला परेड प्रकरण को लेकर ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार द्रोपति मुर्मू एवं मुख्य न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली ,मानव अधिकार आयोग एवं राष्ट्रीय महिला आयोग को ज्ञापन प्रस्तुत कर मांग की गई। 1. मणिपुर सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए 2. निर्वस्त्र कर परेड कराने वाले सभी समाज कंटक को चिन्हित कर दंडित किया जावे व मुख्य 5 आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए 3. मणिपुर में रह रहे आदिवासियों को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए, उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाकर अमानवीय कृत्य की सभी घटनाओं में 50 -50 करोड़ राशि दी जावे ज्ञापन प्रस्तुत करने वालों में कार्यकारी जिला अध्यक्ष इंटक धर्मपाल नोरंगवाड़ा, महामंत्री धनसी बेरवा, कोषाध्यक्ष कल्याण से हापावास ,उपाध्यक्ष जगदीश सालावास, जिला प्रवक्ता रमसी भांडारेज, विधि सलाहकार एडवोकेट जगजीवन राम, राम लाल गोठवाल, छुट्टन लाल मीणा, कार्यालय मंत्री रामनिवास मीणा गोठड़ा ,राजस्थान आदिवासी मीणा महासभा से जिलाध्यक्ष हरिया मीणा नोरंगवाड़ा, रामप्रसाद मीणा एडवोकेट रूप नारायण मीणा ,एडवोकेट प्रकाश चंद मीणा, एडवोकेट मुखराज मीना, राजेश मीणा, राजेश बारवाल, नवल किशोर मीणा सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे ।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.